facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

Lakshadweep vs Maldives कहां जाना है फायदे का सौदा ? जानिए लक्षद्वीप घूमने का कितना आएगा खर्च ?

Maldives की बजाय लक्षद्वीप घूमना आपके लिए फायदा का सौदा हो सकता हैं। दिल्ली से लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट की टिकट 12 से 13 हजार रुपये से शुरू हो जाती हैं।

Last Updated- January 23, 2024 | 5:37 PM IST

Lakshadweep vs Maldives: मालदीव को लेकर सोशल मिडिया पर छिड़ी जंग के बीच बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर नेता तक विदेश की बजाय भारत के पर्यटन स्थलों और स्पेशली लक्षद्वीप घूमने की अपील कर रहे हैं।

बता दें जब से PM मोदी ने लक्षद्वीप द्वीप का दौरा किया है और सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ वीडियो पोस्ट की है, तब से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर भारतीयों ने मालदीव को बॉयकॉट करने की अपील की है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप vs मालदीव ट्रेंड कर रहा है, जबकि लोग यह भी खोज रहे हैं कि Beaches, ट्रेवल और पर्यटन के मामले में इनमें से कौन सा बेहतर विकल्प है।

किसी भी जगह ट्रेवल करने के लिए बजट अनुमान सबसे जरूरी

किसी भी जगह ट्रेवल करने से पहले सबसे जरूरी होता है बजट। बिना किसी झिझक के अपनी यात्रा का आनंद लेने के लिए हम सभी होटल, खाने-पीने, घूमने वाली जगहों से लेकर अन्य खर्चों के बारे में पूरी कैलकुलेशन करते हैं।

चलिए जानते है कि मालदीव घूमने के लिए कितना आएगा खर्च ?

अगर कोई कपल भारत से मालदीव जाना चाहता है तो फ्लाइट्स के जरिये करीब 30 हजार रुपये में आना-जाना यानी राउंड टिकट मिल जाती है। हालांकि, फ्लाइट बुकिंग कम से कम 30 दिन पहले की जानी चाहिए।

एक दिन का होटल का खर्च लगभग 7000 से 10000 रुपये आता है। वहीं, खाने-पीने के दिन में मिनिमम 1000 रुपये और पर्यटन स्थल घूमने के करीब 4500 रुपये तक लग सकते हैं।

मालदीव में एक दिन का खर्चा करीब 17,500 रुपये

इसके अलावा टैक्सी और अन्य खर्चों पर एक दिन में 5000 रुपये लग सकते हैं। इन सब खर्चों को मिला लिया जाए तो एक कपल का मालदीव में एक दिन का खर्चा करीब 17,500 रुपये बनता है।

लक्षद्वीप घूमने का कितना आएगा खर्चा ?

बता दें कि मालदीव की बजाय लक्षद्वीप घूमना आपके लिए फायदा का सौदा हो सकता हैं। दिल्ली से लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट की टिकट 12 से 13 हजार रुपये से शुरू हो जाती हैं। वहीं, लक्षदीप में होटल की रेंज 2 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। यहां एक दिन का खाने का खर्च 500 से एक हजार रुपये तक आ सकता हैं।

इसके अलावा Sightseeing के 2000 रुपये और वाटर एक्टिविटीज़ समेत अन्य चीजों पर एक दिन में 3000 रुपये तक लग सकते हैं। कुल मिलकर लक्षद्वीप घूमने का एक दिन खर्चा एक कपल के लिए 7500 से 8000 रुपये तक बनता है, जो मालदीव घूमने की तुलना में आधे से भी कम है।

लक्षद्वीप द्वीप की क्या है खासियत ?

‘Private’ Island जैसा आनंद

लक्षद्वीप पर थिन्नकारा और बंगाराम को विशेष रूप से केवल पर्यटन के लिए विकसित किया गया है। इन द्वीपों पर न तो सड़कें हैं और न ही गांव, केवल मुट्ठी भर तंबू या समुद्र तट रिसॉर्ट हैं और सर्विस देने के लिए कर्मचारी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, लक्षद्वीप पर छुट्टियों के दौरान बहुत कम पर्यटक आते हैं जिससे यह प्राइवेट बीच के जैसा ही लगता है।

Unexplored Islands

जबकि एक पर्यटक स्थल का आमतौर भरा हुआ कमर्शियल हो जाता है, लक्षद्वीप द्वीप एक ऐसा स्थान है जिसे शायद ही कभी खोजा और एक्सप्लोर किया गया हो। इसलिए, आप प्रकृति के करीब आते हैं।

लक्षद्वीप पर छुट्टियां बिताना आकर्षक हैं और इसके टूर पैकेज की कीमतें भी रीजनेबल हैं। आप लक्षद्वीप की यात्रा हवाई मार्ग या क्रूज मार्ग से जरिये भी कर सकते हैं। तो, मालदीव क्यों ही जाना ?

वीजा की कोई जरूरत नहीं

सबसे बड़ी है कि लक्षद्वीप द्वीप समूह भारत का एक हिस्सा है इसलिए आपको लक्षद्वीप द्वीप जाने के लिए किसी अलग वीजा की आवश्यकता नहीं होगी।

हालांकि, अगर आपको विदेशी है तो आपको बस भारत के लिए वीज़ा और लक्षद्वीप ट्रेवल करने के लिए एक विशेष परमिट चाहिए होगा। यदि आप भारतीय हैं, तो आपको किसी अलग वीज़ा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया से गुजरने की ज़रूरत नहीं है।

लक्षद्वीप में घूमने की जगहें

Minicoy Island: लक्षद्वीप का मिनिकॉय द्वीप अपने समुद्र तटों यानी बीचेस के लिए प्रसिद्ध है। आइलैंड पर बड़ी संख्या में लैगून भी हैं जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

Kavaratti: लक्षद्वीप की राजधानी सभी पहलुओं में एक नेचरल वंडर है। हालांकि, यह शहर प्रचुर मात्रा में लैगून से घिरा हुआ है और स्कूबा डाइविंग और एक्वेरियम टूर जैसी एक्टिविटीज आपका दिन बना देंगी।

Kadmat Island: यह स्थान मूंगा चट्टानों से भरा हुआ है और यह चारों ओर से स्नॉर्कलिंग तथा समुद्री रिजर्व पर्यटन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

First Published - January 8, 2024 | 6:09 PM IST

संबंधित पोस्ट