facebookmetapixel
₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्सStock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज दिख सकता है उतार-चढ़ावTRAI का बड़ा फैसला! अब हर कॉलर की पहचान करेगी CNAP सर्विसStocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहत

जानिए किन बैंकों ने शुरू की Credit Card की मदद से UPI पेमेंट की सुविधा

Last Updated- December 11, 2022 | 3:18 PM IST

रिजर्व बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक केRupay credit card को UPI से लिंक करने का ऐलान किया है। 
 

मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल ( GFF2022 ) में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए तीन नए डिजिटल भुगतान पहल की शुरुआत की। इन्ही तीन में से एक पहल है Rupay credit card को UPI नेटवर्क से लिंक करने की। RBI ने ये कदम डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए उठाया है।

अभी तक UPI नेटवर्क से केवल डेबिट कार्ड और अकाउंट लिंक किए जा सकते थे, लेकिन रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद Rupay credit card को भी लिंक किया जा सकेगा। 

बता दें, शुरुवात में RBI ने केवल तीन बैंकों को इसकी सुविधा दी है। ये बैंक- पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक हैं।

RBI का मानना है कि इससे कस्टमर और मर्चेंट दोनों को फायदा होगा।  UPI डेवलप करने वाली नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि इससे कस्टमर और मर्चेंट, दोनों को फायदा होगा। इस पहल की शुरुवात से कस्टमर्स के लिए अवसर के नए रास्ते खुलेंगे और मर्चेंट को ज्यादा कंजप्शन का फायदा मिलेगा। 

Rupay credit card को UPI से लिंक करने से क्रेडिट कार्ड कंसम्पशन का दायरा भी बढ़ेगा। NPCI ने कहा कि Rupay credit card को वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस से लिंक किया जाएगा, जिससे आपका ट्रांसक्शन एकदम सुरक्षित तरीके से पूरा होगा। 

बता दें, Rupay credit card के अलावा RBI ने UPI Lite को भी लॉन्च किया है। यह छोटे अमाउंट के ट्रांजैक्शन के लिए होगा जो ऑन-डिवाइस वॉलेट की मदद से काम करेगा। साथ ही, भारत बिल पेमेंट सिस्टम के तहत क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन सुविधा कि भी शुरुवात कि गयी है।  

आपको बता दें, UPI Lite का लाभ केवल आठ बैंक के ग्राहकों को ही मिलेगा। इनमें- केनरा बैंक, HDFC बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। 

माना जा रहा है की RBI का ये कदम क्रेडिट कार्ड इकोसिस्टम में क्रांति ला सकता है। अनुमान है की इन सेवाओं के शुरू हो जाने के बाद 30 करोड़ नए लोग डिजिटल पेमेंट के साथ जुड़ेंगे।

First Published - September 21, 2022 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट