भारतीय रेल शुक्रवार से किसान रेल शुरू करने को तैयार है, जो देवलाली से दानापुर के बीच चलेगी। केंद्रीय बजट 2020-21 में दूध, मांस और मछली जैसे जल्दी खराब होने वाले उत्पादों की ढुलाई के लिए बाधारहित राष्ट्रीय कोल्ड सप्लाई चेन बनाने की महत्त्वाकांक्षी योजना पेश की गई थी, किसान रेल इसी योजना का हिस्सा है।
रेलवे ने एक बयान में कहा है, ‘चालू वित्त वर्ष के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री की घोषणआ के मुताबिक भारतीय रेलवे पहली किसान रेल शुरू करने जा रही है, जोदेवलाली से दानापुर के बीच चलेगी।’
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण वकिास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 11 बजे देवलाली से चलेगी और 1,519 किलोमीटर यात्रा कर करीब 32 घंटे में शनिवार शाम करीब 6.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन खराब होने वाले उत्पादों के लिए बाधारहित आपूर्ति शृंखला मुहैया कराएगी। यह ट्रेन किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने की दिशा में बढ़ा एक कदम है। बयान में कहा गया है, ‘किसान रेल शुरू करके भारतीय रेल का लक्ष्य किसानों को अपनी आमदनी दोगुना करने में मदद करना है। इस ट्रेन से जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादों जैसे सब्जियों, फलों को कम अवधि में बाजार में पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस ट्रेन में फ्रोजन कंटेनर होंगे, जिससे बाधारहित राष्ट्रीय कोल्ड सप्लाई चेन बन सकेगी और फल, सब्जियों, दूध, मछली और मांस की ढुलाई हो सकेगी।’
सेंट्रल रेलवे, भुसावल डिवीजन मुख्य रूप से कृषि आधारित डिवीजन है। नासिक और आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर सब्जियों, फलों, फूलों व अन्य खराब होने वाले उत्पादों जैसे प्याज व अन्य कृषि उत्पादों का उत्पादन होता है। इन उत्पादों को मुख्य रूप से पटना, प्रयागराज, कटनी और सतना भेजा जाता है। यह ट्रेन नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, माणिकपुर, प्रयागराज छेओकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर और बक्सर में रुकेगी। इसके पहले रेलवे ने एक जिंस जैसे बनाना स्पेशल ट्रेन चलाई थी। लेकिन यह पहली मल्टी कमोडिटी ट्रेन होगी और इससे अनार, केला, अंगूर जैसे फलों और शिमला मिर्च, पत्तागोभी, सहजन, फूल गोभी, प्याज और मिर्च जैसी सब्जियों की ढुलाई हो सकेगी।
