facebookmetapixel
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अगली बातचीत 13 जनवरी को, लगातार संपर्क में दोनों देश: अमेरिकी राजदूतSIP का नया रिकॉर्ड बना तो ब्रोकरेज ने 3 ‘बिग बेट’ चुन लिए- आपकी लिस्ट में हैं क्या?PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?गिरते बाजार में भी 4% चढ़ा Hotel Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; ₹200 तक जाएगाBudget 2026: डेट फंड, गोल्ड और होम लोन- एक्सपर्ट्स को बजट में इन सुधारों की उम्मीद2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया

आज से चलेगी किसान रेल

Last Updated- December 15, 2022 | 3:44 AM IST

भारतीय रेल शुक्रवार से किसान रेल शुरू करने को तैयार है, जो देवलाली से दानापुर के बीच चलेगी। केंद्रीय बजट 2020-21 में दूध, मांस और मछली जैसे जल्दी खराब होने वाले उत्पादों की ढुलाई के लिए बाधारहित राष्ट्रीय कोल्ड सप्लाई चेन बनाने की महत्त्वाकांक्षी योजना पेश की गई थी, किसान रेल इसी योजना का हिस्सा है।
रेलवे ने एक बयान में कहा है, ‘चालू वित्त वर्ष के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री की घोषणआ के मुताबिक भारतीय रेलवे पहली किसान रेल शुरू करने जा रही है, जोदेवलाली से दानापुर के बीच चलेगी।’ 
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण वकिास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।  यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 11 बजे देवलाली से चलेगी और 1,519 किलोमीटर यात्रा कर करीब 32 घंटे में शनिवार शाम करीब 6.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन खराब होने वाले उत्पादों के लिए बाधारहित आपूर्ति शृंखला मुहैया कराएगी। यह ट्रेन किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने की दिशा में बढ़ा एक कदम है। बयान में कहा गया है, ‘किसान रेल शुरू करके भारतीय रेल का लक्ष्य किसानों को अपनी आमदनी दोगुना करने में मदद करना है। इस ट्रेन से जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादों जैसे सब्जियों, फलों को कम अवधि में बाजार में पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस ट्रेन में फ्रोजन कंटेनर होंगे, जिससे बाधारहित राष्ट्रीय कोल्ड सप्लाई चेन बन सकेगी और फल, सब्जियों, दूध, मछली और मांस की ढुलाई हो सकेगी।’
सेंट्रल रेलवे, भुसावल डिवीजन मुख्य रूप से कृषि आधारित डिवीजन है। नासिक और आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर सब्जियों, फलों, फूलों व अन्य खराब होने वाले उत्पादों जैसे प्याज व अन्य कृषि उत्पादों का उत्पादन होता है। इन उत्पादों को मुख्य रूप से पटना, प्रयागराज, कटनी और सतना भेजा जाता है। यह ट्रेन नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, माणिकपुर, प्रयागराज छेओकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर और बक्सर में रुकेगी।  इसके पहले रेलवे ने एक जिंस जैसे बनाना स्पेशल ट्रेन चलाई थी। लेकिन यह पहली मल्टी कमोडिटी ट्रेन होगी और इससे अनार, केला, अंगूर जैसे फलों और शिमला मिर्च, पत्तागोभी, सहजन, फूल गोभी, प्याज और मिर्च जैसी सब्जियों की ढुलाई हो सकेगी।

First Published - August 6, 2020 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट