facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पार

खतरे में है जूट की बोरियों का बाजार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:49 PM IST

जूट उद्योग आजकल एक नई मुश्किल से जूझ रहा है। दरअसल जूट का एक परंपरागत बाजार खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है।


 इस साल आलू की पैकेजिंग के लिए बड़ी तादाद में जूट के बजाय लेनो बैग (प्लास्टिक बैग जैसा) का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज असोसिएशन के अनुमानों के मुताबिक, इस बार आलू की पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 10 करोड़ बोरियों में 6 करोड़ बोरियां प्लास्टिक की होंगी।


 पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज असोसिएशन के उपाध्यक्ष पतित पावन डे ने बताया कि इस साल बाजार लेनो बोरियों से भरा पड़ा है। उनके मुताबिक, स्थानीय निर्माताओं के अलावा अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई से भी ऐसी बोरियों की भारी तादाद में सप्लाई हो रही है।


 लेनो बोरियों के लोकप्रिय होने के बारे में उनका कहना है कि एक खास समय के बाद जूट की बोरियों में आलू खराब होने लगता है। दरअसल जूट में नमी सोखने की क्षमता होती है। लेनो बैग में इस तरह का कोई खतरा नहीं होता है। इसके अलावा इन बोरियों की कीमत भी 2 रुपये से कम पड़ती है, जबकि जूट की बोरियां लगभग 10 रुपये में आती हैं।


पिछले साल आलू की फसल तैयार होने के मौसम में जूट मिलों में हड़ताल थी और इसके मद्देनजर बड़े पैमाने पर लेनो वाली बोरियों का इस्तेमाल शुरू हुआ था। पिछले साल राज्य के कोल्ड स्टोरेजों में इस्तेमाल की गई 8 करोड़ आलू की बोरियों में 3 करोड़ बोरियां लेनो वाली थीं।इंडियन जूट मिल असोसिएशन (आईजीएमए) के चेयरमैन संजीव कजारिया भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि जूट अपना परंपरागत बाजार खोता जा रहा है।


कजारिया कहते हैं कि प्लास्टिक इंडस्ट्री हमेशा से आलू पैकेजिंग बाजार पर कब्जा जमाने की फिराक में थी और पिछले साल जूट मिलों में हुई हड़ताल ने उन्हें सुनहरा मौका प्रदान कर दिया।


 उन्होंने कहा कि हालांकि किसानों को यह समझना चाहिए कि जूट जांची-परखी पैकेजिंग सामग्री है और उन्हें इस पर भरोसा करना चाहिए। कजारिया ने बताया कि जूट असोसिएशन ने इस सिलसिले में हाल में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुध्ददेव भट्टाचार्य को पत्र भी लिखा है। इसमें किसानों को जूट बोरियों का इस्तेमाल करने के लिए राजी करने का अनुरोध किया गया है।


भारत सरकार के जूट कमिश्नर बिनोद किप्सोट्टा भी मानते हैं कि जूट उद्योग धीरे-धीरे अपना बाजार खोता जा रहा है। उनके मुताबिक, अगर यह उद्योग सस्ते विकल्प मुहैया नहीं कराता है तो इसके लिए अस्तित्व बचाना मुश्किल हो जाएगा।

First Published - March 20, 2008 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट