facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Intel ने नेटवर्किंग और क्लाउड कंप्यूटिंग उत्पादों के निर्माण के लिए VVDN से किया समझौता

Last Updated- December 11, 2022 | 1:48 PM IST

Intel ने आज ओरिजिनल डिजाइन निर्माता कंपनी VVDN Technologies के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है जिसके बाद कंपनी भारत में टेलीकॉम, नेटवर्किंग, क्लाउड और 5जी आदि के लिए इंटेल आधारित उत्पादों का डिजाइन, विकास और निर्माण करेगी। इसकी घोषणा Intel द्वारा भारत में विनिर्माण सुविधा स्थापित करने  की खबरों के खंडन के कुछ दिनों बाद की गई है।
नए समझौते के मुताबिक VVDN दूरसंचार, नेटवर्किंग, क्लाउड और 5G जैसे प्रमुख कार्य क्षेत्र में Intel आधारित क्लांइट, डेटा सेंटर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स उत्पादों का डिजाइन और विकसित करेगा।

VVDN गुडंगांव हरियाणा स्थित एक इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है जो वैश्विक ग्राहकों को 5G, नेटवर्किंग और वाईफाई, विजन, आईओटी, क्लाउड और ऐप्स के लिए उत्पाद विकसित करने का काम करता है। कंपनी के वर्तमान में मानेसर और गुरुग्राम में 6 विनिर्माण संयंत्र हैं। कंपनी ने हाल ही में तमिलनाडु में एक नए संयंत्र के साथ भारत में अपनी उत्पादन क्षमता के विस्तार करने के लिए अगले तीन साल में 500 करोड़ रुपये के निवेश करने की घोषणा की है जिसमें कम से कम 1,000 इंजीनियरों के आवास हैं।
Intel के साथ सहयोग कंपनी का भारत में तथा वैश्विक स्तर पर व्यापार, तकनीकी और बाजार से जुड़े मॉडल को कवर करेगा। कंपनियां उत्पाद रोडमैप को परिभाषित करने, नए पारिस्थितिकी तंत्र के साथ जुड़ने और बाजार की जरूरतों के अनुरूप Intel आधारित उत्पादों के लिए संयुक्त गो-टू-मार्केट रणनीतियों पर मिलकर काम करेगी।

Intel के एशिया प्रशांत और जापान क्षेत्र के सेल्स, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस ग्रुप के महाप्रबंधक स्टीव लॉन्ग ने कहा कि Intel में हम प्रभावशाली प्रौद्योगिकी नवाचार के लिए भारत के दृढ़ता को महसूस करते हैं। भारत ने इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने और चिप डिजाइनिंग के क्षेत्र में काफी प्रगति की है और हम उन अवसरों को लेकर उत्साहित हैं। भारत सरकार का मेक इन इंडिया प्रोग्राम स्थानीय प्रौद्योगिकी तंत्र के लिए सकारात्मक माहौल तैयार कर रहा है।
भारत सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना भी शुरू की है जो घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण तथा इसे और भी अधिक लचीला बनाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है। मोबाइल फोन निर्माण के लिए पहली बार योजना शुरू करने के बाद इसे IT, हार्डवेयर, दूरसंचार और नेटवर्किंग के लिए लॉन्च किया गया था। VVDN भी सरकार द्वारा जारी PLI स्कीम का लाभार्थी है।

लॉन्ग ने आगे कहा कि VVDN नए समझौता करना हमारी रणनीति का हिस्सा है जो पहुंच और स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा देने में मदद करता है। हम देश के लिए सार्थक काम करने के लिए सरकार, उद्योग और कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
VVDN Technologies के CEO और को-फाउंडर पुनीत अग्रवाल का कहना है कि VVDN टेक्नोलॉजी इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध है और नए युग की टेक्नोलॉजी हमारी मजबूत इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षमता के साथ समर्थन करता है। हम Intel के साथ सहयोग करने को उत्साहित हैं। Intel से नई तकनीक के साथ साथ स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला प्राप्त करने में मदद करेगा और VVDN को अगले पीढ़ी के लिए समाधान, विकास और निर्माण लाने में मदद मिलेगी।

First Published - October 12, 2022 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट