facebookmetapixel
Tata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगाStock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरSBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारी

INR vs USD: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन मजबूत, चढ़कर 83.32 पर बंद

पिछले तीन सत्रों में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से भारतीय रुपये में तेजी आई।

Last Updated- November 29, 2023 | 4:47 PM IST
Rupee and Dollar

शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी फंड की आवक जारी रहने के बीच रुपये ने लगातार दूसरे दिन अपनी रफ्तार जारी रखी और बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 83.32 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला। दूसरी ओर तेल उत्पादक देशों की महत्वपूर्ण बैठक से पहले कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से रुपये की बढ़त सीमित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.30 पर मजबूती से खुला और दिन के कारोबार में यह 83.28 के ऊपरी तथा 83.33 के निचले स्तर तक पहुंचा।

कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.32 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 83.34 पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि पिछले तीन सत्रों में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से भारतीय रुपये में तेजी आई।

चौधरी ने कहा कि महीने के अंत में आयातकों की ओर से डॉलर की मांग आने से रुपये में मामूली गिरावट आ सकती है। निकट भविष्य में डॉलर के मुकाबले रुपये की हाजिर कीमत 83 रुपये से 83.60 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 102.88 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.11 प्रतिशत बढ़कर 82.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

घरेलू स्तर पर मानक सूचकांक सेंसेक्स 727.71 अंक चढ़कर 66,901.91 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 206.90 अंक बढ़कर 20,096.60 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 783.82 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

First Published - November 29, 2023 | 4:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट