टी-20 वर्ल्ड कप 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में महा-मुकाबला खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका की पैस बैटरी के आगे भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी के दम पर टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया पॉवरप्ले का लाभ नहीं उठा पाई, टीम ने दो विकेट गंवाए और कुल 33 रन बनाए। पारी के पांचवे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर लुंगी एनगिडी के शिकार बने। एनगिडी ने इसी ओवर में खराब फॉर्म में चल रहे के एल राहुल को भी चलता किया। लुंगी एनगिडी ने विराट कोहली को 12 रन पर आउट करके भारत को तीसरा झटका दिया। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद सूर्या ने 68 रन की तूफानी पारी खेली। भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करना चाहेगा।