facebookmetapixel
CIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाह

लॉकडाउन का बढ़ा खटका

Last Updated- December 12, 2022 | 6:08 AM IST

देश भर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के साथ ही लॉकडाउन की आशंका आज तेज हो गई, जब मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कई जगह बेहद सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए। मध्य प्रदेश में सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से 60 घंटे का लॉकडाउन करने का ऐलान किया गया, जो सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होगा। इस ऐलान से लोगों को पिछले साल मार्च में इसी तरह शुरू हुए लॉकडाउन की याद आई ही थी कि उत्तर प्रदेश में भी गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, मेरठ समेत कई शहरों में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई। इस बीच टीकों की किल्लत की बातें भी जोर पकड़ती रहीं और इस पर सियासी संग्राम चलता रहा।
पिछले साल मार्च में एक दिन के जनता कफ्र्यू के बाद कमोबेश सभी राज्यों और फिर केंद्र सरकार ने पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया था। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में सप्ताहांत पर लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, छिंदवाड़ा, ग्वालियर एवं उज्जैन समेत कुछ शहरों में केवल रविवार का लॉकडाउन होना था मगर कोरोना संक्रमण बेकाबू होने के कारण अब पूरे राज्य में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक कफ्र्यू लगाया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार पहले ही सप्ताहांत पर लॉकडाउन का ऐलान कर चुकी है और राजधानी दिल्ली में रात का कफ्र्यू चल रहा है। आज दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर और मेरठ में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू की घोषणा हो गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर बरेली में रात 9 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर आदि में भी रात का कफ्र्यू रहेगा। प्रदेश के प्रमुख शहरों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
लॉकडाउन का खटका इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश भर में संक्रमण के 1,26,789 नए मामले सामने आने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि इन 1.26 लाख मामलों में 84 फीसदी से भी ज्यादा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब में मिले हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मामले सामने आए। छत्तीसगढ़ में 10,310 और कर्नाटक में 6,976 नए मामले सामने आए। आज केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 टीकों की किल्लत के आरोपों ने भी बखेड़ा खड़ा कर दिया। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में टीकों की जबरदस्त कमी का दावा किया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यहां तक कहा कि महाराष्ट्र के पास टीके की केवल 9 लाख खुराक बाकी हैं, जो 2 दिन ही चल पाएंगी। उन्होंने कहा कि ऐसा ही चला तो महाराष्ट्र में टीकाकरण बंद करना पड़ जाएगा। मगर इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि राज्य प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण 5 लाख से अधिक खुराकें बरबाद हो चुकी हैं।
देश भर में टीकाकरण चलने के बाद भी संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड में शैक्षणिक संस्थान इसके शिकार हो गए हैं। भारतीय वन अनुसंधान संस्थान, दून स्कूल और आईआईटी रुड़की में तीन दिन में 56 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में बुधवार को 1,109 मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सबसे अधिक मामले रहे।

11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोनावायरस के हालात फिर चुनौतीपूर्ण बन रहे हैं और  कुछ राज्यों में स्थिति बहुत गंभीर है। प्रधानमंत्री के अनुसार हमारे पास अब संसाधन हैं, अनुभव है और टीका भी है। ऐसे में संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए युद्घस्तर पर काम करने की जरूरत है। हमारा ध्यान छोटे कंटेनमेंट क्षेत्रों पर होना चाहिए। मोदी ने राज्यों से कहा कि जांच तथा संक्रमितों का पता लगाकर एवं कोविड संबंधी उचित व्यवहार से संक्रमण को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्रियों से संक्रमण की दर को 5 फीसदी से नीचे लाने के उपाय करने को कहा। उन्होंने टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए 11 से 14 अप्रैल के बीच ‘टीका उत्सव’ मनाने का आह्वान किया और अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने की अपील की।

First Published - April 8, 2021 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट