सऊदी अरब में रियाद में केवल महिलाओं के लिए एक होटल खोला गया है। इस होटल का उद्देश्य सऊदी महिला व्यवसायियों को काम करने और ठहरने के लिए उचित एवं आरामदेह जगह उपलब्ध कराना है।
सुप्रीम कमीशन फॉर टूरिज्म के महासचिव प्रिंस सुल्तान बिन सलमान ने लुथान होटल एंड स्पा का कल उद्धाटन करते हुए कहा कि यह होटल सऊदी की महिला व्यवसायियों को काम करने और ठहरने के लिए उचित और आरामदेह जगह उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस तरह के होटल देश के अन्य हिस्सों में भी खोले जाएंगे।