अनलॉक के पक्ष में स्वास्थ्य मंत्रालय

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:39 AM IST

देश में एक दिन में सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को सरकार के ‘अनलॉकडाउन’ के अगले चरण के निर्णय का बचाव किया। मंत्रालय का कहना है कि लोगों की जिंदगी महत्त्वपूर्ण है लेकिन आजीविका भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोविड-19 पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने गतिविधियों को खोलने और आर्थिक हालात सामान्य करने के लिए चरणबद्ध तरीका अपनाया है। उन्होंने कहा, ‘गतिविधियां शुरू करने के पहले सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। मसलन पर्याप्त जांच, अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा बिस्तरों जैसी बुनियादी चीजों की उपलब्धता और उपचार का प्रोटोकॉल आदि।’

अनलॉक के चौथे चरण में राज्य सरकारें कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन नहीं लगा सकतीं। यदि उन्हें ऐसा करना है तो पहले केंद्र सरकार से मशविरा करना होगा।

महामारी के बाद कुछ शुरुआती महीनों में जब विभिन्न सरकारी विभाग खुलेपन के लिए जूझ रहे थे और आर्थिक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की खातिर गतिविधियां शुरू करने पर जोर दे रहे थे तब स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का समर्थन किया था ताकि कोविड-19 के आंकड़ों पर अंकुश लगाया जा सके। गुरुवार की सुबह तक देश में एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण दर्ज किया गया और करीब 84,000 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमितों की कुल तादाद 40 लाख के और करीब पहुंच गई। अप्रैल के अंत तक देश में 40,000 से भी कम संक्रमित थे। तब से अब तक मामलों में 100 गुना से ज्यादा इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों में से आधे से अधिक केवल पांच राज्यों में हैं और एक चौथाई मामले अकेले महाराष्ट्र में हैं। कुल मौतों में 70 फीसदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुईं। बीते दो सप्ताह में दिल्ली में कुल मामलों में गिरावट आई लेकिन अब वहां मामले फिर बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 13 अगस्त से 2 सितंबर के बीच सप्ताह आधार पर मामलों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी अवधि में कर्नाटक में रोजाना 9.6 फीसदी की तेजी आई। स्वास्थ्य मंत्रालय इस तथ्य में राहत तलाश कर रही है कि देश में प्रति 10 लाख मामलों में केवल 49 में मौत हुई जबकि वैश्विक औसत 111 मौतों का है। अब एक दिन में 11 लाख जांच हो रही हैं जबकि कुल मिलाकर 4.5 करोड़ जांच हो चुकी हैं। परंतु बड़ी तादाद में रैपिड एंटीजन भी किए जा रहे हैं जो बहुत सटीक नहीं माने जाते।
मंत्रालय ने कहा कि जांच से देश की समग्र तस्वीर सामने नहीं आती। उदाहरण के लिए तमिलनाडु में जहां 90 फीसदी जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से हो रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में ऐसी जांच सीमित है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि रैपिड ऐंटीजन जांच घनी आबादी वाले इलाकों और कंटेनमेंट जोन तथा बफर जोन में संक्रमण की आशंका जांचने के लिए किया जाता है। हालंाकि उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे राज्य हैं जहां आरटी-पीसीआर की पूरी क्षमता इस्तेमाल नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि वे अपनी जांच क्षमता बढ़ाएं।

अपना मास्क पहन कर चलें!

राजेश भूषण ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके मंत्रालय ने जो दिशानिर्देश जारी किए हैं उनके मुताबिक किसी कार में अकेले सफर कर रहे व्यक्ति को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दिशानिर्देशों का पालन कर रही है जो कहते हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना आवश्यक है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘एक बार आप सड़क पर आ गए तो वह सार्वजनिक स्थान है। हमने अपने अधिकारियों से कार के भीतर पहली बार बिना मास्क पकड़े जाने वालों से 500 रुपये ओर दूसरी बार वालों से 1,000 रुपये का जुर्माना वसूलने को कहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उन्हें संशोधित दिशानिर्देश नहीं मिलते दिल्ली  पुलिस ऐसा करने वालों से जुर्माना वसूलना जारी रखेगी।

1 नवंबर से टीका वितरण के लिए तैयार हो रहा अमेरिका

अमेरिका की संघीय सरकार ने सभी राज्यों को एक नवंबर से कोरोनावायरस टीके वितरित करने के लिए तैयार रहने को कहा है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने 27 अगस्त को राज्यों के गवर्नरों को लिखे पत्र में कहा, ‘निकट भविष्य में हमें मेककेसन कॉरपोरेशन की ओर से अनुमति पत्र मिल जाएगा, जिसने राज्यों और स्थानीय स्वास्थ्य विभागों तथा अस्पतालों समेत कई स्थानों पर टीकों के वितरण के लिए रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) से अनुबंध कर रखा है।’ भाषा

First Published : September 3, 2020 | 11:42 PM IST