facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

दिव्यांगजनों के लिए बढ़ती चुनौतियां

Last Updated- December 11, 2022 | 7:02 PM IST

दिव्यांगों के हक के लिए काम करने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस महीने की शुरुआत में एक दिव्यांग बालक के साथ हुए बरताव के लिए इंडिगो एयरलाइंस की काफी निंदा की। दिव्यांगों का यह संघर्ष रोजगार के मुद्दे से भी जुड़ा हुआ है। प्रीति मोंगा को आजकल महामारी के बाद नौकरी ढूंढ रहे दिव्यांगों के खूब फोन आ रहे हैं।
हालांकि दिव्यांगों के साथ काम करने वाले संगठन सिल्वर लाइनिंग्स ट्रस्ट की संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) मोंगा ने कई साल पहले से ही अपना पूरा ध्यान शिक्षा के बजाय प्लेसमेंट पर दे दिया है। वह इसे दिव्यांग लोगों में बढ़ती बेरोजगारी के संकेत के तौर पर देखती हैं।
कोविड-19 महामारी के बाद कई लोग बेरोजगार हुए हैं जिससे रोजगार के कम मौकों के बीच प्रतिस्पद्र्धा और बढ़ी है। उनके मुताबिक आजीविका का साधन ढूंढ रहे दिव्यांग लोगों के लिए स्थिति और खराब हुई है। उन्होंने कहा, ‘महामारी के बाद यह स्थिति और मुश्किल हो गई है।’
नौकरियों में छंटनी और आर्थिक उथल-पुथल से दिव्यांगों की आजीविका पर भी असर पड़ रहा है। एक गैर-लाभकारी संस्थान, दिव्यांगजन के लिए राष्ट्रीय रोजगार संवर्धन केंद्र (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने कहा, ‘लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं।’ उनका कहना है कि कर्मचारी की तरह काम करने वाले लोगों के अलावा उन्होंने वैसे मामले भी देखे जहां अपना काम करने वाले लोगों की आजीविका पर भी असर पड़ा है।
दिव्यांग समुदाय के लिए रोजगार की स्थिति पहले से ही औसत से भी ज्यादा खराब है। दिव्यांग जनों में प्रत्येक 100 लोगों में से केवल 24 लोग ही काम कर रहे थे या काम की तलाश में थे। 76वें चरण के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) का ही हिस्सा रहे दिव्यांगजन के सर्वेक्षण (जुलाई-दिसंबर 2018) में इस कार्यबल भागीदारी दर का अंदाजा मिला। सामयिक कार्यबल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) की 2018-19 की सालाना रिपोर्ट से भारत के लिए आंकड़े मिले। यह दिव्यांगजन के आंकड़ों से दोगुना है।
रोजगार की कम दर की पुष्टि अन्य डेटा भी करते हैं। सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में सरकारी कंपनियों में उन्हें करीब 1.2 फीसदी नौकरियां मिलीं। देश की बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों के खुलासे का बिज़नेस स्टैंडर्ड ने विश्लेषण किया जिससे अंदाजा मिलता है कि वित्त वर्ष 2019 में नौकरियों में दिव्यांगजनों की हिस्सेदारी 0.5 फीसदी थी।
इसके अलावा शिक्षा की कमी और प्रशिक्षण की वजह से भी दिव्यांग आबादी पर असर पड़ता है। एनएसएस की रिपोर्ट के मुताबिक देश की 74.04 साक्षर आबादी के मुकाबले दिव्यांग आबादी का केवल 52.2 फीसदी हिस्सा ही साक्षर था। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी है कि 19.3 फीसदी ने माध्यमिक स्तर या उससे ऊंचे स्तर की शिक्षा हासिल की है। इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के मुताबिक, कई लोग इसके बाद भी नौकरी पाने में सक्षम नहीं हैं।
इसका अर्थ यह हुआ कि इस समुदाय की अधिकांश आबादी स्वरोजगार के भरोसे हैं। इसमें दिव्यांग समुदाय द्वारा किए जाने वाले 59.7 फीसदी काम का योगदान है जबकि 25.3 फीसदी अस्थायी कामगार हैं। केवल 15 फीसदी लोगों को नियमित वेतन मिलता है।
एनसीपीईडीपी के अरमान अली का कहना है कि कंपनियां दिव्यांग जनों को नौकरी के बराबर मौके देकर मदद कर सकती हैं। वे कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के बलबूते दिव्यांग आबादी को नौकरी देने के साथ ही प्रशिक्षण दे सकते हैं। इसके बाद वे बिना किसी पक्षपात के उपलब्ध नौकरियों के लिए कोशिश करने के मौके दे सकते हैं। भर्ती किए जाने वाले दिव्यांगजनों को काम के समय को लचीला बनाने के साथ ही उन्हें कार्यक्षेत्र में उभरने का मौका देकर मदद की जा सकती है। सरकार और नीति निर्माता उद्यमशीलता को प्रोत्साहित कर मदद दे सकते हैं।

First Published - May 13, 2022 | 12:33 AM IST

संबंधित पोस्ट