कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओलंपिक मशाल रिले में शामिल होने की पेशकश को नामंजूर कर दिया है।
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने एक चैनल से कहा था कि उनके संगठन ने राहुल गांधी और युवा सांसदों को रिले से जुड़ने का सुझाव दिया है। इसके कुछ ही घंटे बाद राहुल गांधी के कार्यालय से जवाब आया कि उनकी ऐसी कोई भी योजना नहीं है जिससे कि चीन को मिले-जुले संदेश जाएं।
भारत के विदेश विभाग ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रिले दौड़ के प्रायोजक कोका कोला ने छह ‘धावकों’ को अपनी सूची में अंतिम रूप दिया था। इसमें देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी भी शामिल हैं। पर उन्होंने भी इससे दूर रहने का ऐलान किया है।
बाइचुंग भूटिया के बाद ऐसा करने वाली वे दूसरी ‘धावक’ हैं। किरण बेदी ने पत्रकारों के जरिये कोका कोला को सूचित कर दिया कि उन्हें पिंजरे के पंछी की तरह दौड़ना पसंद नहीं।