facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

स्पेन, पुर्तगाल, ब्राज़ील दौरे पर वित्त मंत्री, NDB- BRICS वित्तीय बैठक में लेंगी हिस्सा

वित्तमंत्री न्यू डेवलपमेंट बैंक की वार्षिक बैठक में भारत की गवर्नर के रूप में भाग लेंगी। साथ ही BRICS देशों के वित्त मंत्रियों- केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में हिस्सा लेंगी

Last Updated- June 30, 2025 | 4:26 PM IST
Finance Minister Nirmala Sitharaman
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण/ PIB

भारत की केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 30 जून से 5 जुलाई 2025 तक स्पेन, पुर्तगाल और ब्राज़ील की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। वित्त मंत्रालय प्रवक्ता के मुताबिक इस दौरे के दौरान वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विकास के लिए वित्त पोषण पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (FFD4) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, साथ ही न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की 10वीं वार्षिक बैठक और BRICS देशों के वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक (FMCBG) में भी भाग लेंगी।

स्पेन: सेविल में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का नेतृत्व

श्रीमती सीतारमण अपनी यात्रा की शुरुआत सेविल, स्पेन से करेंगी जहाँ वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित FFD4 सम्मेलन में भारत की ओर से आधिकारिक वक्तव्य देंगी। इसके साथ ही वे इंटरनेशनल बिजनेस फोरम लीडरशिप समिट को भी संबोधित करेंगी। इस समिट का विषय है – “FFD4 के परिणामों से क्रियान्वयन की ओर: सतत विकास के लिए निजी पूंजी की संभावनाओं को अनलॉक करना”

Also Read: Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट में संशोधन पर क्यों मचा राजनैतिक तूफान?

इसके अतिरिक्त, FFD4 सम्मेलन के इतर वे जर्मनी, पेरू और न्यूजीलैंड के वरिष्ठ मंत्रियों, तथा यूरोपीय निवेश बैंक (EIB) के अध्यक्ष से भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।

पुर्तगाल: निवेशकों और प्रवासी भारतीयों से संवाद

इसके बाद श्रीमती सीतारमण पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन जाएंगी, जहाँ वे पुर्तगाल के वित्त मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। इसके अलावा वे प्रमुख निवेशकों और भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों से भी संवाद करेंगी।

ब्राज़ील: NDB की 10वीं बैठक और BRICS वित्तीय बैठक में भागीदारी

यात्रा के अंतिम चरण में केंद्रीय मंत्री ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो जाएंगी, जहाँ वे न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की 10वीं वार्षिक बैठक में भारत की गवर्नर के रूप में भाग लेंगी। इसके साथ ही वे BRICS देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक में भी शामिल होंगी।

NDB बैठक के दौरान वे “ग्लोबल साउथ के लिए एक प्रमुख बहुपक्षीय विकास बैंक का निर्माण” विषय पर आयोजित NDB फ्लैगशिप गवर्नर्स सेमिनार में भी वक्तव्य देंगी।

इस अवसर पर श्रीमती सीतारमण ब्राज़ील, चीन, इंडोनेशिया और रूस के अपने समकक्ष वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी, जिनमें आर्थिक सहयोग, निवेश अवसरों और बहुपक्षीय विकास परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

यह यात्रा वैश्विक आर्थिक मंचों पर भारत की सक्रिय भागीदारी, दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देने, और सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कृषि भूमि पर पेड़ों की कटाई के लिए नए मॉडल नियम जारी, किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

तय हो गई अनंत अंबानी की सैलरी, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

First Published - June 30, 2025 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट