facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

Hero MotoCorp के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन पीके मुंजाल के घर और दफ्तर से ED ने जब्त की 25 करोड़ की विदेशी करेंसी और गहने

छापेमारी में करीब 25 करोड़ रुपये की देशी-विदेशी करेंसी और गोल्ड-डायमंड के गहने जब्त किए गए हैं। इसके अलावा इन लोगों के यहां से जांच एजेंसी ने हार्ड डिस्क, मोबाइल और कुछ डॉक्

Last Updated- August 03, 2023 | 12:10 PM IST
PK munjal

Hero MotoCorp के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन पीके मुंजाल समेत अन्य के घर और ऑफिस में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने छापेमारी में करीब 25 करोड़ रुपये की देशी-विदेशी करेंसी और गोल्ड-डायमंड के गहने जब्त किए गए हैं। इसके अलावा इन लोगों के यहां से जांच एजेंसी ने हार्ड डिस्क, मोबाइल और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं।

हालांकि ईडी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस छापेमारी की कार्रवाई में हर एक स्थान से कितनी राशि जब्त की गई है। ईडी ने कंपनी हीरो के मालिक मुंजाल, हेमंत दहिया, केआर रमन, हीरो मोटोकॉर्प और हीरो फिनकॉर्प के दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित घर और ऑफिस पर मंगलवार को छापेमारी की थी। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई थी। हीरो की तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया है, कंपनी ने बस इतना कहा है कि वो ईडी के साथ जांच में पूरी सहयोग कर रही है।

किस मामले में कार्रवाई कर रही है ED

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) की जांच इकाई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के विभिन्न प्रावधानों के तहत यह मामला दर्ज किया है। इस मामले को कस्टम्स एक्ट (एवेजन ऑफ ड्यूटी ऑर प्रॉहिबिशन्स) के धारा 135 के तहत दिल्ली कोर्ट में फाइल किया गया है। डीआरआई ने पीके मुंजाल, अमित बाली, हेमंत दहिया, केआर रमन और कुछ व्यक्तियों के साथ-साथ एक थर्ड पार्टी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी साल्ट एक्सपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SEMPL) के खिलाफ विदेशी करेंसी जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाने, निर्यात करने की कोशिश और अवैध निर्यात के आरोप में मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- Morgan Stanley ने भारत की अर्थव्यवस्था पर दिखाया भरोसा, रेटिंग को किया अपग्रेड 

क्या है ईडी का आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का कहना है कि SEMPL ने अवैध तरीके से साल 2014-2015 से लेकर साल 2018-2019 के बीच में करीब 54 करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी निर्यात की थी। इन पैसों का इस्तेमाल पीके मुंजाल के व्यक्तिगत खर्चों के लिए किया गया। साथ ही ईडी ने आरोप लगाया है कि एसईएमपीएल ने हेमंत दहिया, मुदित अग्रवाल, अमित मक्कड़, गौतम कुमार, विक्रम बजाज और केतन कक्कड़ जैसे कुछ एंप्लॉयीज के नाम पर सालाना मंजूरी से अधिक विदेशी करेंसी जारी की।

First Published - August 3, 2023 | 11:04 AM IST

संबंधित पोस्ट