प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के संचालन से जुड़े धन शोधन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना (Suresh Raina) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जारी अस्थायी अटैचमेंट आदेश में शिखर धवन की 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्युचुअल फंड निवेश शामिल हैं।
सवालों के घेरे में आया बेटिंग प्लेटफॉर्म “1xBet” कुराकाओ (Curacao) में रजिस्टर्ड है और खुद को 18 वर्षों के अनुभव और 4 लाख यूजर्स वाला एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी (bookmaker) बताता है।
ईडी ने आरोप लगाया है कि दोनों क्रिकेटरों ने जानबूझकर विदेशी संस्थाओं के साथ एंडोर्समेंट समझौते किए, ताकि 1xBet और इसके संबंधित प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट किया जा सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम धन शोधन और अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों से जुड़े नियमों के उल्लंघन की कैटेगरी में आ सकता है।
Also Read: SBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
एजेंसी द्वारा रैना और धवन से पूछताछ के तुरंत बाद संपत्तियों की कुर्की की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में एजेंसी ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा से भी सवाल-जवाब किए हैं।
इसके अलावा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हजरा से भी पूछताछ की गई है।
यह कार्रवाई उस समय की गई है जब केंद्र सरकार ने हाल ही में “ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) अधिनियम, 2025” लागू किया है, जिसके तहत पूरे भारत में रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगा दिया गया है।
सरकार ने अगस्त महीने में संसद को जानकारी दी थी कि साल 2022 से जून 2025 के बीच, उसने 1,524 ऑनलाइन बेटिंग और जुआ खेलने वाले प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं।