facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

ड्रैगन चला टेलीकॉम की ओर

Last Updated- December 10, 2022 | 5:23 PM IST

लंबे समय से भारतीय बाजार में सुस्त पड़ा ड्र्रैगन अब अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गया है।


चीन की प्रमुख टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी हुवावेई टेक्नोलॉजीज और जेडटीई भारत में यूरोपियन उपकरण निर्माताओं को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वर्ष 2008 के लिए कंपनी को भारत में 80 अरब रुपये ऑर्डर मिला है, जो प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के लिए परेशानी का सबब है।


संचार उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल तीन प्रमुख कंपनियां एरिक्सन, अल्काटेल और नोकिया-सिमेन्स का भारतीय टेलीकॉम बाजार के 80 फीसदी हिस्से पर कब्जा था। इसके अलावा, नोरटेल, मोटोरोला आदि कंपनियां भी यहां उपकरण मुहैया कराती हैं, लेकिन अब स्थिति बदल रही है और चाइनीज कंपनियां इन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी हैं।


पिछले साल पांचवें स्थान पर रही हुवावेई टेलीकम्युनिकेशंस के भारत में कार्यकार निदेशक यंग काई जंग ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2009 तक दूसरा स्थान हासिल करना है। कंपनी ने पिछले साल भारत में 2800 करोड़ रुपये का उपकरण बेचा था, जबकि इस साल करीब 60 अरब रुपये के उपकरण बेचने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी को रिलायंस कम्युनिकेशंस से 20 करोड़ रुपये के जीएसएम का ऑर्डर मिल चुका है, वहीं एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और टाटा से भी बात चल रही है।


जेडटीई के प्रबंध निदेशक डी. के. घोष ने बताया कि हमारी कंपनी दो साल पहले दस प्रमुख कंपनियों की सूची में शामिल नहीं हो पाई है, लेकिन इस साल हमारी योजना नंबर तीन या चार पर काबिज णहोने की है। इसके लिए कंपनी डाटाकॉम, रिलायंस कम्युनिकेशंस, स्पाइस टेलिकॉम और बीएसएनएल के साथ करार करने के लिए बोली में शामिल होंगी।


इसके अलावा, कंपनी चेन्नई में एक उत्पादन संयंत्र लागने की योजना भी बना रही है। चाइनीज कंपनियों के भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ने की वजह है-कम कीमत पर टेलिकॉम उपकरण उपलब्ध कराना। इसके लिए हुवावेई ने 500 अतिरिक्त सर्विस इंजीनियरों की भर्ती की है, वहीं जेडटीई ने अपने कर्मचारियों की संख्सा 50 फीसदी बढ़ दी है।


इसके साथ ही हुवावेई भारतीय बाजार में अगले साल तक थ्रीजी उपकरण लाने की भी योजना बना रही है। भारती एयरटेल श्रीलंका में थ्रीजी नेटवर्क के विस्तार के लिए हुवावेई के साथ पहले ही करार कर चुकी है।


चाइनीज कंपनियों की बढ़ती पैठ की बाबत यूरोपियन कंपनियों का कहना है कि फिलहाल हमारे लिए चिंता की बात नहीं है। अगर चाइनीज कंपनियां बेहतर सेवा मुहैया कराने लगेगी, तो उसकी लागत भी बढ़ जाएगी। कम कीमत पर लंबे समय तक उपकरण बेचना संभव नहीं होगा।


चीन की नई चाल


भारतीय टेलीकॉम बाजार हथियाने चलीं चीनी कंपनियां
सस्ते उपकरण बाकी कंपनियों के लिए बने कड़ी चुनौती

First Published - April 8, 2008 | 1:08 AM IST

संबंधित पोस्ट