facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

Dixon Technologies ने स्मार्टफोन उत्पादन में मारी बड़ी छलांग, बाजार हिस्सेदारी 11% पर पहुंची, जल्द बनेगी नंबर 1

काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार 2024 में स्मार्टफोन उत्पादन में डिक्सन टेक्नोलजीज की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी पहुंच गई जो 2023 में 8 फीसदी थी।

Last Updated- March 21, 2025 | 11:12 PM IST
Govt cuts import duty on smartphone components, spare parts to 10% from 15% अंतरिम बजट से पहले मोबाइल के पुर्जों पर आयात शुल्क घटा, एनालिस्ट ने बताया क्या होगा असर
प्रतीकात्मक तस्वीर

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली देसी कंपनी डिक्सन टेक्नोलजीज तेजी से अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। ठेके पर स्मार्टफोन उत्पादन के मामले में डिक्सन का अपनी प्रतिस्प​र्धियों ताइवान की फॉक्सकॉन तथा चीन के डीबीजी समूह के साथ अंतर बहुत कम हो गया है। 

काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार 2024 में स्मार्टफोन उत्पादन में डिक्सन टेक्नोलजीज की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी पहुंच गई जो 2023 में 8 फीसदी थी। इसकी तुलना में ऐपल इंक के लिए भारत और वैश्विक बाजार के लिए ठेके पर आईफोन असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन होन हई की बाजार हिस्सेदारी पिछले साल 12 फीसदी रही, जो 2023 में 11 फीसदी थी। इसी तरह चीन के डीबीजी समूह की 2023 में बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी थी जो 2024 में बढ़कर 12 फीसदी पहुंच गई। डीबीजी श्याओमी तथा अन्य कंपनियों के लिए स्मार्टफोन बनाती है।

ऐपल के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी आईफोन बनाती है जिसका उत्पादन में हिस्सा 2024 में दोगुना बढ़कर 4 फीसदी हो गया। वर्ष 2023 में कुल स्मार्टफोन उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 2 फीसदी थी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने विसट्रोन का अ​धिग्रहण किया था और हाल ही में पेगाट्रॉन में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है। ये दोनों कंपनियां ऐपल के लिए आईफोन बनाती थीं। काउंटरपॉइंट के अनुसार टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का स्मार्टफोन उत्पादन 2023 की तुलना में 107 फीसदी बढ़ा है। आईफोन 15 और आईफोन 16 के उत्पादन में उसका अहम योगदान है। दूसरी ओर फॉक्सकॉन का उत्पादन 2023 के मुकाबले 2024 में 19 फीसदी और डीबीजी का उत्पादन इस दौरान 35 फीसदी बढ़ा है।

मोबाइल उपकरणों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाते हुए डिक्सन ने कई वैश्विक ब्रांडों को अपने साथ जोड़ा है, जिनके लिए वह स्मार्टफोन बनाती है। इन कंपनियों में श्याओमी, नोकिया एचएमडी, मोटोरोला आदि शामिल हैं। पिछले साल के आ​खिर में डिक्सन ने वीवो के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए बड़ा करार किया था। इस उपक्रम में डिक्सन की हिस्सेदारी 51 फीसदी होगी और यह खास तौर पर वीवो 

ब्रांड के स्मार्टफोन बनाएगी। डिक्सन ने भारत में ट्रैनशन के कारखाने में भी बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है, जिसमें ट्रैनशन ब्रांड के स्मार्टफोन बनाए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों सौदों की बदौलत 2025 में स्मार्टफोन उत्पादन में डिक्सन शीर्ष पर पहुंच जाएगी और देश में कुल स्मार्टफोन उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 22-23 फीसदी हो जाएगी।फॉक्सकॉन होन हई इंडिया विशेष तौर पर ऐपल इंक के लिए आईफोन बनाती है। 

कुछ कंपनियां अपने स्मार्टफोन खुद के कारखाने में बनाती हैं। इनमें सैमसंग प्रमुख है और कुल उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 20 फीसदी है। सैमसंग भारत में बने स्मार्टफोन को विदेश निर्यात भी करती है। 2024 में स्मार्टफोन उत्पादन में वीवो की हिस्सेदारी 14 फीसदी थी। इसने अब डिक्सन के साथ संयुक्त उपक्रम बनाया है। ओप्पो की हिस्सेदारी 12 फीसदी रही। चीन की एक अन्य कंपनी बीवाईडी की देश में कुल स्मार्टफोन उत्पादन में 2023 में 2 फीसदी हिस्सेदारी थी जो 2024 में बढ़कर 3 फीसदी हो गई।

First Published - March 21, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट