Diwali Bonus: रेलवे का बड़ा ऐलान! कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:26 PM IST

भारतीय रेल अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर बड़ा तोहफा देने वाली है। बता दें कि शनिवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है।

एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले से करीब 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को फायदा होगा। हालांकि, यह बोनस आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को नहीं दिया जाएगा। 

बता दें कि बोनस का भुगतान दशहरा और दिवाली पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाएगा। 

बोनस से मिलेगा प्रोत्साहन

अधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्पादकता से जुड़ा बोनस (पीएलबी) से रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही बोनस के भुगतान से आगामी त्योहार के सीजन में अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने रेलवे के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी ने कोरोना के समय लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही भोजन, उर्वरक, कोयला और अन्य वस्तुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया।

आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट क जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोनस को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया है।

First Published : October 2, 2022 | 10:55 AM IST