facebookmetapixel
L Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दा

दिल्ली: नए मामलों से ज्यादा ठीक हुए मरीज

Last Updated- December 11, 2022 | 10:06 PM IST

दिल्ली में शुक्रवार कोरोना मामलों के संदर्भ में कुछ राहत भरा रहा। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही है कि शुक्रवार को आए नए कोरोना मामलों की तुलना में ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए। इसके अलावा गुरुवार की कम मामले आना भी राहत की बात रही। हालांकि संक्रमण दर बढ़कर 30 फीसदी को पार कर गई। तीसरी लहर में पहली बार नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। इसके अलावा इस लहर में दूसरी बार कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 24,383 कोरोना के मामले दर्ज किए, जबकि 26,236 कोरोना मरीज ठीक हुए। इस तरह नए मामलों से 1,853 ज्यादा मरीज ठीक हुए। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना मामलों में गिरावट आई। गुरुवार को 28,867 मामले आए थे, जबकि शुक्रवार को इनसे 4,584 यानी 15.50 फीसदी कम मामले आए। मामले घटने के बीच शुक्रवार को संक्रमण दर बढ़कर 30.64 फीसदी हो गई, जो तीसरी लहर में सबसे ज्यादा है। हालांकि इसकी वजह शुक्रवार को कम जांच होना भी हो सकता है। शुक्रवार को 79,578 जांच हुई, जबकि गुरुवार को 98,832 जांच हुई थी। शुक्रवार को कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में मामले घटने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढऩे से सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है। गुरुवार को 94,160 सक्रिय मरीज थे,जो आज घटकर 92,273 सक्रिय मरीज रह गए। दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन में 64,831 मरीज इलाज करा रहे हैं और 2,446 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 671 आईसीयू बेड पर हैं और 815 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना नए मामले आने के बावजूद भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या फिलहाल स्थिर है और अस्पतालों में करीब 85 फीसदी बेड खाली हैं। दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत में 75 फीसदी आंकड़ा उनका है, जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था।

First Published - January 14, 2022 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट