विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में पिछले सप्ताह कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई है। डब्ल्यूएचओ ने महामारी के बारे में मंगलवार देर रात जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में यह भी बताया कि बीते सप्ताह कोविड-19 से मौत के मामलों में 10 प्रतिशत की कमी आई है। संगठन ने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और लगभग 60 हजार लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी प्रशांत एकमात्र क्षेत्र है, जहां कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है। इस क्षेत्र में पिछले सप्ताह की तुलना में एक तिहाई अधिक मामले सामने आए हैं। पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में मौत के मामलों में 22 प्रतिशत और मध्यपूर्व में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि दूसरी जगहों पर इसमें कमी आई है।
जन्मजात विकारों पर जागरूकता फैलाएं
विश्व जन्म दोष दिवस पर डब्ल्यूएचओ और उसके सदस्य देशों ने वैश्विक स्तर पर सभी जन्मजात विकारों के बारे में जागरूकता फैलाने और गुणवत्तापूर्ण देखभाल व उपचार तक पहुंच बढ़ाने का आह्वान किया है। दक्षिण-पूर्व एशिया में डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि 2019 में जन्म दोषों के कारण वैश्विक स्तर पर 5,30,000 से अधिक मौतें हुईं, जिसमें इस क्षेत्र में 1,17,000 से अधिक मौतें शामिल हैं, जो वैश्विक स्तर पर हुई कुल मौतों का लगभग 22 प्रतिशत है। सिंह के मुताबिक, जन्मजात विकार दक्षिण-पूर्व एशिया में बच्चों की मौत का तीसरा, जबकि नवजातों की मौत का चौथा सबसे बड़ा कारण हैं और 12 फीसदी नवजातों की मौत के लिए यही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मौत के अलावा जन्म दोष दीर्घकालिक रुग्णता और निशक्तता का कारण बन सकते हैं, जिससे निम्न और मध्यम आय वाले देशों में स्वास्थ्य प्रणाली के अलावा सामाजिक और पारिवारिक संसाधन बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं।