facebookmetapixel
‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा काम

दुनियाभर में संक्रमण मामलों में कमी आई

Last Updated- December 11, 2022 | 8:58 PM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में पिछले सप्ताह कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई है। डब्ल्यूएचओ ने महामारी के बारे में मंगलवार देर रात जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में यह भी बताया कि बीते सप्ताह कोविड-19 से मौत के मामलों में 10 प्रतिशत की कमी आई है। संगठन ने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और लगभग 60 हजार लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी प्रशांत एकमात्र क्षेत्र है, जहां कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है। इस क्षेत्र में पिछले सप्ताह की तुलना में एक तिहाई अधिक मामले सामने आए हैं। पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में मौत के मामलों में 22 प्रतिशत और मध्यपूर्व में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि दूसरी जगहों पर इसमें कमी आई है।  

जन्मजात विकारों पर जागरूकता फैलाएं
विश्व जन्म दोष दिवस पर डब्ल्यूएचओ और उसके सदस्य देशों ने वैश्विक स्तर पर सभी जन्मजात विकारों के बारे में जागरूकता फैलाने और गुणवत्तापूर्ण देखभाल व उपचार तक पहुंच बढ़ाने का आह्वान किया है। दक्षिण-पूर्व एशिया में डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि 2019 में जन्म दोषों के कारण वैश्विक स्तर पर 5,30,000 से अधिक मौतें हुईं, जिसमें इस क्षेत्र में 1,17,000 से अधिक मौतें शामिल हैं, जो वैश्विक स्तर पर हुई कुल मौतों का लगभग 22 प्रतिशत है। सिंह के मुताबिक, जन्मजात विकार दक्षिण-पूर्व एशिया में बच्चों की मौत का तीसरा, जबकि नवजातों की मौत का चौथा सबसे बड़ा कारण हैं और 12 फीसदी नवजातों की मौत के लिए यही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मौत के अलावा जन्म दोष दीर्घकालिक रुग्णता और निशक्तता का कारण बन सकते हैं, जिससे निम्न और मध्यम आय वाले देशों में स्वास्थ्य प्रणाली के अलावा सामाजिक और पारिवारिक संसाधन बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं।    

First Published - March 2, 2022 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट