भारतीय बाजार में किसी समय कार के लिए मशहूर देवू ब्रांड (Daewoo) ने एक बार फिर भारत में दस्तक दी है। कोरियाई कंपनी पोस्को देवू ने आज भारत में वाहनों के लिए बैटरी, सोलर बैटरी और घरेलू इन्वर्टर उतारने की घोषणा की।
आगे चलकर वह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद और इलेक्ट्रिक साइकल तथा ई-बाइक (E-Bike) भी पेश करेगी। देवू भारत में उत्पादन नहीं करेगी और ठेके पर विनिर्माण का मॉडल अपनाएगी।
कंपनी के भारतीय कारोबार के निदेशक चैन रियू ने कहा, ‘भारत इस समय दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजारों में से एक है और यहां कमोबेश हरेक क्षेत्र में बेहतरीन उत्पादों की जबरदस्त मांग है। इस बाजार का लाभ उठाने के लिए हम अपनी तकनीक देकर ठेके पर उत्पाद बनवाएंगे, जिससे मेड इन इंडिया और मेड फॉर इंडिया उत्पाद बाजार में आ सकें।’
दुनिया भर में लाइसेंस मॉडल पर काम कर रही है देवू
उन्होंने कहा कि देवू दुनिया भर में लाइसेंस के मॉडल पर काम कर रही है और भारत में भी यही मॉडल अपनाया गया है। गुरुग्राम की कंपनी केल्वन इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंसेज को देवू ब्रांड का लाइसेंस दिया गया है, जो भारत में उत्पादन, बिक्री और मार्केटिंग संभालेगी।
रियू ने कहा कि भारत में 100 अरब डॉलर से भी अधिक के एनर्जी और बिजली उपकरण बाजार में हिस्सेदारी के लिए शुरुआत में देवू ऊर्जा और बिजली से जुड़े तमाम उपकरण उतार रही है। साल भर के भीतर रसोई में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एलईडी टीवी जैसे उत्पाद भी पेश किए जाएंगे। सही समय पर यहां ई-साइकल और ई-बाइक भी आएंगी मगर उसके लिए ब्रांड के दोबारा स्थापित होने का इंतजार किया जाएगा।
तीन साल में 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी
केल्वन इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक एच एस भाटिया ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि शुरुआत में तीन साल के अंदर लगभग 300 करोड़ रुपये निवेश करने की कंपनी की योजना है।
उन्होंने कहा कि कंपनी का मॉडल ठेके पर विनिर्माण तथा असेंबली का है, इसलिए उसे कारखाना लगाने पर कुछ भी निवेश नहीं करना है। उसके बजाय बिक्री और मार्केटिंग के साथ देवू ब्रांड को लोकप्रिय बनाने पर खर्च किया जाएगा।
रियू ने बिक्री के लिए कोई लक्ष्य तय करने से इनकार कर दिया मगर उन्होंने कहा कि एक-डेढ़ साल तक ब्रांड की पहचान पुख्ता करने के बाद वे बिक्री लक्ष्य के बारे में सोचेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ठेके पर विनिर्माण कराने वालों की भरमार के सवाल पर भाटिया ने कहा कि किफायती मगर बेहतरीन उत्पाद उनकी खासियत होंगे।
उन्होंने कहा कि देवू बाजार में महंगे और स्थापित ब्रांडो के उत्पादों वाली क्वालिटी छोटे शहरों में धड़ल्ले से बिकने वाले उत्पादों की कीमत में देगी और इसी के बल पर कंपनी का बाजार खड़ा होगा।
माकूल समय पर इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में उतरेगी कंपनी
इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में कंपनी की योजना पूछने पर भाटिया ने कहा कि सरकार की ओर से सब्सिडी या प्रोत्साहन की पुख्ता योजना आने के बाद ही वे इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। मगर उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर देवू इस क्षेत्र में काफी आगे है, इसलिए माकूल समय पर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों में जरूर उतरेगी।