facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

Closing Bell: बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ब्रेक, Sensex 16 अंक फिसला; निफ्टी 19,400 पर

बाजार के 13 प्रमुख सेक्टर में से 9 में गिरावट आई। हाई वेटेज वाले फाइनेंशियल सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

Last Updated- November 07, 2023 | 4:15 PM IST
Market Outlook

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा और बीएसई सेंसेक्स ट्रेडिंग के अंतिम समय तक हरे और लाल निशान के बीच झूलता रहा। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुआ।

चीन के आर्थिक आंकड़ों की वजह से आई गिरावट

चीन (China) के मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों के जारी बाद एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। साथ ही फाइनेंशियल और रियल्टी कंपनियों के शेयर में बिकवाली से भी बाजार नीचे आया।

13 प्रमुख सेक्टर में से 9 में गिरावट

बाजार के 13 प्रमुख सेक्टर में से 9 में गिरावट आई। हाई वेटेज वाले फाइनेंशियल सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में फाइनेंशियल सेक्टर 2.05 प्रतिशत तक चढ़ गया था।

तीस शेयरों पर आधारित, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 16.29 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 64,942.4 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 65 हजार के स्तर को पार करते हुए 65,021.29 अंक तक और नीचे में 64,638 अंक तक फिसल गया था।

निफ्टी भी फिसला

इसी तरह, व्यापक एनएसई इंडेक्स का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 8.75 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,403 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 20 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे ज्यादा 1.92 प्रतिशत चढ़ा। साथ ही एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल के शेयर गिरावट में बंद हुए।

इसके अलावा वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.12 प्रतिशत गिरकर 83.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FII’s) ने सोमवार को 549.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचें।

डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला

इस बीच, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 83.2575 प्रति डॉलर पर आ गया।

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 594.91 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर 64,958.69 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 181.15 अंक या 0.94 प्रतिशत चढ़कर 19,411.75 पर आ गया था।

First Published - November 7, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट