facebookmetapixel
वेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?

नई छूट से ज्यादा सर्किल दरों वाले शहरों को होगा फायदा

Last Updated- December 14, 2022 | 9:18 PM IST

बाजार मूल्य और सर्किल दरों के बीच के अंतर को 20 फीसदी बढ़ाने के वित्त मंत्री के निर्णय से बाजार मूल्य से अधिक सर्किल दरों वाले शहरों में बिक्री बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
भले ही मुंबई और दिल्ली में बड़े डेवलपरों कहा कहना है कि वित्त मंत्री की घोषणा से इन दो बड़े शहरों में बहुत अधिक असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसकी सीमा 2 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। लेकिन मुंबई के उप नगरीय क्षेत्रों जो पश्चिमी छोर पर अंधेरी से शुरू होकर चेम्बूर और हार्बर लाइन से आगे तक फैला है और ठाणे के आसपास के इलाको में इसका असर पड़ सकता है जहां कीमत 2 करोड़ रुपये के भीतर है।
नोएडा और गुरुग्राम जैसे एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी इससे फायदा होने की उम्मीद है।
आईआईएफएल में प्रबंध पार्टनर और वरिष्ठ फंड प्रबंधक बालाजी राघवन ने कहा, ‘इस घोषणा से डेवलपरों को छूट देने के लिए जरूरी गुंजाइश मिलेगी।’
राघवन ने कहा, ‘देश भर में सर्किल दरें बाजार मूल्यों के स्तर पर हैं। बड़े शहरों में सर्किल दरें बाजार मूल्य से कम हैं। मुंबई में ज्यादातर जगहों पर सर्किल दरें बाजार भाव से अधिक है।’
उन्होंने कहा कि एनसीआर के इलाकों और सूरत जैसे शहरों में नकद का चलन अभी जारी है। यहां पर इस फैसले का अधिक असर नहीं पड़ेगा क्योंकि सौदा को बाजार मूल्य से कम पर पंजीकृत कराया जाता है।
मुंबई स्थित सनटेक रियल्टी के चेयरमैन कमल खेतान ने कहा, ‘जहां कहीं सर्किल दरें अधिक हैं वहां पर इसका असर नजर आएगा। लोग इसके कारण से संपत्ति नहीं खरीद पा रहे थे। अब उन स्टॉक की बिक्री होगी।’
एनारॉक प्रोपर्टी कंसल्टेंट्स के मुताबिक चालू वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही के अंत में एनसीआर में कुल अनबिके इन्वेंट्री 1.73 लाख इकाई की है जिनमें से करीब 94 फीसदी की कीमत 2 करोड़ रुपये से कम है। मुंबई महानगरीय क्षेत्र में चालू वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही के अंत में अनबिके मकान 2.08 लाख हैं जिनमें से 84 फीसदी की कीमत 2 करोड़ रुपये से कम है।   
गुरुवार को प्रोत्साहनों की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘इस फैसले से बहुत सारे इन्वेंट्री की बिक्री होगी और खरीदार सर्किल दरों और समझौता मूल्य के बीच अंतर पर कम कर का भुगतान करेंगे।’
सीतारमण ने कहा कि इस निर्णय से मध्य वर्ग को फायदा होगा जो ऐसे समय पर खरीदना चाहते हैं जब आपूर्ति अधिक है और इन्वेंट्री बढ़ रहे हैं।
एक ओर जहां डेवलपरों ने वित्त मंत्री की घोषणा का स्वागत किया है वहीं उन्हें आवास की मांग बढ़ाने के लिए सरकार से अतिरिक्त उपाय किए जाने की उम्मीद है।
राजीव तलवार ने कहा, ‘सरकार को आवास ऋण पर चुकाए जाने वाले समूचे ब्याज को छोड़ देना चाहिए ताकि लोग घर खरीदने के प्रति आकर्षित हों।’ ब्याज भुगतान पर मौजूदा रोक को जारी रखा जाना चाहिए।
टाटा रियल्टी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी संजय दत्त ने कहा, ‘यह उल्लेख करना महत्त्वपूर्ण है कि सर्किल दर में 20 फीसदी की छूट देने का मतलब यह भी है कि राज्य सरकारों को भी सर्किल दरों में 20 फीसदी की कमी करनी चाहिए या इसी अनुपात में स्टाम्प शुल्क में कमी करनी चाहिए ताकि लघु अवधि की छूट दी जा सके।’ 

नए बदलाव के रियल एस्टेट के लिए क्या है मायने
रियल एस्टेट क्षेत्र में कीमत कम होने से आवासीय इकाइयों के दाम सर्किल दर से कम हो गए हैं। सर्किल दर वह न्यूनतम कीमत है जिस पर रियल एस्टेट संपत्ति का हस्तांतरण के बाद पंजीकरण कराना होता है। इसकी दरें स्थानीय सरकार निर्धारित करती हैं। जब कोई सौदा सर्किल दर से कम कीमत पर होता है तो उस पर खरीदार और विक्रेता को कर देना होता है।
मौजूदा कर नियमों के मुताबिक यदि परिसंपत्ति का बाजार मूल्य सर्किल दर से कम है तब उस अंतर की रकम पर खरीदार को अन्य आमद के तौर पर कर लिया जाता है। डेवलपर को सर्किल दर का इस्तेमाल अपने मुनाफे के आकलन के लिए करना होता है।  
वित्त मंत्री ने क्या लाभ दिया है?
पहले, सर्किल दर से 10 फीसदी तक कम के सौदे पर कर नहीं लगता था। अब यह सीमा बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है।
इसका क्या मतलब है?
डेवलपरों को सर्किल दर से कम कीमत पर अपनी इन्वेंट्री को बेचने में मदद मिलेगी। खरीदार को भी ऐसे सौदे पर कर नहीं देना पड़ेगा।
क्या सीमाएं हैं?
यह राहत केवल प्राथमिक बिक्री (डेवलपर द्वारा खरीदार को) पर है और द्वितीयक बिक्री पर इसका फायदा नहीं मिलेगा। इकाई की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे में महानगरों के प्रमुख स्थानों पर स्थित आवासीय इकाइयों को इसका फायदा नहीं होगा। यह सुविधा केवल 30 जून, 2021 तक के लिए है।  (प्रस्तुति : संजय कुमार सिंह)

First Published - November 13, 2020 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट