चंडीगढ़ हवाई अड्डे के नाम को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से विवाद बना हुआ था। ऐसा इसलिए क्यूंकि इसके निर्माण में केंद्र सरकार के अलावा पंजाब और हरियाणा की भी हिस्सेदारी है। लेकिन इस खींचा-तानी के बीच आज चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल गया है। बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने नामबदली का उद्घाटन किया। चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है।
बता दें, नामबदली की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ही करदी थी । प्रधानमंत्री ने कहा था कि भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्होंने श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके तहत चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा।
इस मौके पर पंजाब के CM भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, अनिल विज और दोनों राज्यों के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और बीएल पुरोहित भी उपस्तिथ रहे।
आपको बता दें, नमबदली का निर्णय पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच इस मुद्दे पर हुई बैठक के बाद लिया गया है। बैठक में दोनों पक्ष ने इस नाम पर सहमती दी थी।