केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 11वीं और 12वीं कक्षा में ‘फाइनैंशियल मार्केट मैनेजमेंट’ कोर्स के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) से समझौता किया है।
इसके तहत एनएसई छात्रों को फाइनैंशियल मार्केट के बारे में वस्तुपरक एवं व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने में सीबीएसई का सहयोग करेगा। सीबीएसई के अध्यक्ष अशोक गांगुली ने बताया, ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए फाइनैंशियल मार्केट मैनजमेंट कोर्स पेश किया जा रहा है। इस कोर्स में कला और विज्ञान दोनों संकाय के छात्र नामांकन करा सकेंगे।’
उन्होंने कहा कि इस कोर्स में नामांकन के लिए वार्णिज्य विषय अनिवार्य रूप से लेना होगा। इसके साथ छठे पत्र में कोई भी विषय लेने के लिए पहले की तरह छूट होगी।उन्होंने बताया कि नए कोर्स में 11वीं कक्षा में फाइनैंशियल मार्केट के बारे में तथा 12वीं कक्षा में डेरिवेटिव मार्केट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंंज के प्रबंध निदेशक रवि नारायण ने बताया, ‘एनएसई छात्रों को फाइनैंशियल मार्केट के बारे विस्तृत और वास्तविक जानकारी देना चाहती है। इसी उद्देश्य से सीबीएसई के साथ गठजोड़ किया गया है। हम इसी प्रकार का कोर्स विश्वविद्यालय स्तर पर भी पेश करना चाहते हैं।’
उन्होंने बताया कि इसके लिए कई विश्वविद्यालय से बातचीत चल रही है। वित्तीय प्रबंधन को जीवन का अंग बनाने से व्यक्तिगत विकास के साथ देश की आर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस बीच गांगुली ने बताया, ‘इस कोर्स के पूरा होने पर कैम्पस प्लेसमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही कोर्स समाप्त होने के बाद एनएसई किसी छात्र को अपने यहां नौकरी देगी।’ उन्होंने बताया कि इस कोर्स से छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने और करियर के विस्तार में मदद मिलेगी।