जैनपेक्ट के मुख्य कार्याधिकारी प्रमोद भसीन नैसकॉम के अध्यक्ष बनाए गए हैं। वह 2009-10 के लिए अध्यक्ष बनाए गए हैं।
नैसकॉम ने कहा है कि भसीन नैसकॉम की कार्य परिषद के सदस्य हैं और उन्होंने गणेश नटराजन की जगह ली है। हर्ष मांगलिक को परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।