आपका पैसा

आधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तय

Aadhaar Update: आधार में छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है – जानें कैसे बचें जेल और जुर्माने से।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 21, 2025 | 3:27 PM IST

Aadhaar Update: आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। बैंक से लेकर मोबाइल सिम, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने या फिर स्कूल-कॉलेज में दाखिले तक हर जगह इसकी मांग होती है। यही वजह है कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार से जुड़े कुछ खास नियम बनाए हैं। इन नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना या जेल तक की सजा हो सकती है।

गलत जानकारी देने पर सजा

आधार बनवाते समय गलत जानकारी देना अपराध माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर गलत डिटेल्स देता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए 3 साल तक की जेल या 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

किसी और के आधार में छेड़छाड़ अपराध

अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति किसी और के आधार कार्ड की जानकारी में बदलाव करता है, तो यह भी गैरकानूनी है। इसके लिए भी 3 साल की कैद या 10,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है।

डेटा लीक करना पड़ सकता महंगा

UIDAI की मंजूरी के बिना आधार से जुड़ा काम करना, लोगों का डेटा इकट्ठा करना या निजी जानकारी साझा करना भी अपराध है। इसमें 3 साल तक की सजा और 10,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। अगर कोई कंपनी ऐसा करती है तो उसे 1 लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

आधार केंद्र में हैकिंग पर सबसे कड़ी सजा

अगर कोई व्यक्ति आधार केंद्र में हैकिंग या डेटा चोरी करता है, तो यह गंभीर अपराध माना जाएगा। ऐसे मामले में 10 साल तक की जेल और 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

First Published : September 21, 2025 | 3:27 PM IST