Bharat Tex 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित भारत टेक्स 2024 (Bharat Tax 2024) का उद्घाटन कर दिया है। पीएम ने टेक्सटाइल सेक्टर को पूरा सहयोग देने का वादा किया है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यह क्षेत्र 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत 2047 में आजादी के 100 साल पूरे करेगा।
भारत के कपड़ा क्षेत्र का मूल्यांकन में बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “हम विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को और बढ़ाने के लिए काम कर रहे।” उन्होंने कहा, “भारत के कपड़ा क्षेत्र का मूल्यांकन 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।”
मोदी ने ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को और बढ़ाने के लिए सरकार बहुत व्यापक स्तर पर काम कर रही है।
पीएम मोदी का संकल्प
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र में बदलने का संकल्प लिया है। विकसित भारत के चार महत्वपूर्ण स्तंभ- गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं। विशेष रूप से, भारत का कपड़ा क्षेत्र इन सभी स्तंभों से जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘भारत टेक्स’ जैसा आयोजन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल धागा, कपड़े और परिधान के उत्पादन में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सरकार का कपड़ा क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण पर पूरा ध्यान है। मोदी ने कहा, “हमारी सरकार आपके सभी प्रयासों में आपका सहयोग करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
बता दें कि भारत टेक्स का आयोजन 26 फरवरी से लेकर 29 फरवरी (सोमवार से गुरुवार) तक होगा। यह देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक वस्त्र कार्यक्रमों में से एक है।
#WATCH दिल्ली: PM मोदी ने कहा, “हमने कारीगरों और बाज़ार के बीच की दूरी कम की है। देश में डायरेक्ट सेल, प्रदर्शनी और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की सुविधा बढ़ाई गई है। आने वाले समय में देश के अलग-अलग राज्यों में 7 PM मित्र पार्क बनाए जाएंगे, यह योजना आपके लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आएगी।” pic.twitter.com/peVbjFGewe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
100 से अधिक देश होंगे भागीदार
कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह ने बताया कि Bharat Tex 22 लाख वर्ग फुट प्रदर्शनी क्षेत्र में फैला होगा। साथ ही इसमें 100 देशों और 3,000 से अधिक व्यापार खरीदार के अलाव 40,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों भागीदार होंगे।
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
कपड़ा मंत्रालय की सचिव ने मीडिया को जानकारी दी कि कपड़ा मंत्रालय क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI scheme) के प्रतिभागियों के साथ भी काम कर रहा है और उनकी किसी भी समस्या का समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा, PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने के लिए उद्योग से कुछ सुझाव मिले हैं।
उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब तक सात पीएम-मित्र पार्कों को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले 4-6 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपये (प्रत्येक पार्क से 10,000 करोड़ रुपये) के निवेश की उम्मीद है। साथ ही इससे करीब 20 लाख लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी पैदा होगा।