facebookmetapixel
Upcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यह

Bharat Tex 2024: PM Modi आज करेंगे ‘भारत टेक्स-2024’ का उद्घाटन, 100 से अधिक देश बनेंगे हिस्सा

Bharat Tex 2024 का आयोजन 26 फरवरी से लेकर 29 फरवरी (सोमवार से गुरुवार) तक होगा।

Last Updated- February 26, 2024 | 9:36 AM IST
PM Modi- पीएम मोदी
File Photo: Prime Minister Narendra Modi

Bharat Tex 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक वस्त्र कार्यक्रमों में से एक ‘भारत टेक्स-2024’ का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा।

भारत टेक्स-2024 का आयोजन 26 फरवरी से लेकर 29 फरवरी (सोमवार से गुरुवार) तक होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री के ‘5एफ विजन’ से प्रेरणा लेते हुए इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन पर फोकस किया गया है।

100 से अधिक देश होंगे भागीदार

कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह ने बताया कि Bharat Tex 22 लाख वर्ग फुट प्रदर्शनी क्षेत्र में फैला होगा। साथ ही इसमें 100 देशों और 3,000 से अधिक व्यापार खरीदार के अलाव 40,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों भागीदार होंगे।

कपड़ा क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

भारत टेक्स-2024 के आयोजन के दौरान 50 से अधिक घोषणाओं और समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इससे कपड़ा क्षेत्र में निवेश और व्यापार को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही एक्सपोर्ट को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी। मंत्रालय की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में और मजबूती मिलेगी।

रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

कपड़ा मंत्रालय की सचिव ने मीडिया को जानकारी दी कि कपड़ा मंत्रालय क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI scheme) के प्रतिभागियों के साथ भी काम कर रहा है और उनकी किसी भी समस्या का समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा, PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने के लिए उद्योग से कुछ सुझाव मिले हैं।

उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब तक सात पीएम-मित्र पार्कों को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले 4-6 वर्षों में 70,000 करोड़ रुपये (प्रत्येक पार्क से 10,000 करोड़ रुपये) के निवेश की उम्मीद है। साथ ही इससे करीब 20 लाख लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी पैदा होगा।

First Published - February 26, 2024 | 9:36 AM IST

संबंधित पोस्ट