facebookmetapixel
PhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असर

Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता ने शुरू किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान…लोगों से मांगा समर्थन

जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने जनता द्वारा अपने पति को संदेश भेजने के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है।

Last Updated- March 29, 2024 | 12:34 PM IST
Sunita Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता ने शुक्रवार को “केजरीवाल को आशीर्वाद” नाम से एक अभियान शुरू किया।

अपने पति को “सच्चा राष्ट्रवादी” बताते हुए पत्नी सुनीता ने कहा, “मैं पिछले 30 वर्षों से उनके साथ हूं और मेरे पति ने देश के अत्याचारियों और तानाशाहों को चुनौती दी है।”

जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने जनता द्वारा अपने पति को संदेश भेजने के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। उन्होंने नागरिकों से कठिन समय में केजरीवाल का समर्थन करने की अपील की।

सुनीता केजरीवाल ने एक व्हाट्सएप नंबर 8297324624 भी शेयर किया और नागरिकों से दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए शुभकामनाएं भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मेरे पति सच्चे देशभक्त हैं, उन्होंने जिस तरह अदालत में अपना पक्ष रखा उसके लिए बहुत साहस चाहिए।”

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। एक अदालत ने गुरुवार को उनकी ईडी हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ा दी

First Published - March 29, 2024 | 12:34 PM IST

संबंधित पोस्ट