facebookmetapixel
Silver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़

AIFs ने सरकार से नए टेक स्टार्टअप्स के लिए विशेष फंड की अपील की, कहा- नई टेक्नोलॉजी के लिए यह बहुत जरूरी

ये मांगें पिछले सप्ताह यहां उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के अधिकारियों और AIFs के बीच हुई बैठक के दौरान उठाई गईं।

Last Updated- January 12, 2025 | 3:42 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) ने सरकार से नए युग के उभरते डीप-टेक (गहन प्रौद्योगिकी) स्टार्टअप्स में निवेश के लिए विशेष फंड की मांग की है, ताकि देश में नवाचार को बढ़ावा मिल सके। इसके तहत सरकार से स्टार्टअप्स के लिए फंड ऑफ फंड्स (FFS) योजना के तहत नए फंड की घोषणा करने का भी आग्रह किया गया है। ये मांगें पिछले सप्ताह यहां उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के अधिकारियों और AIFs के बीच हुई बैठक के दौरान उठाई गईं।

इस बैठक में जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “विभाग ने देश में स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग को बढ़ावा देने के तरीकों पर AIFs के साथ चर्चा की। बैठक में AIFs ने FFS के तहत अधिक फंड की मांग की। उन्होंने FFS की अवधि को मौजूदा 12 वर्षों से बढ़ाने की मांग की।”

अभी FFS किसी विशेष क्षेत्र पर केंद्रित नहीं है। AIFs ने उभरते और नए युग के क्षेत्रों के लिए विशेष फंड की सिफारिश की है। बैठक के दौरान पूंजी जुटाने और छोटे शहरों में स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

FFS को 2016 में स्थापित किया गया था

FFS को 2016 में 10,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ मंजूरी दी गई और स्थापित किया गया, जिसमें योगदान 14वें और 15वें वित्त आयोग चक्र के दौरान प्रगति के आधार पर वितरित किया गया, ताकि आवश्यक प्रोत्साहन मिल सके और घरेलू पूंजी तक पहुंच संभव हो सके। यह योजना वेंचर कैपिटल निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित की गई है और इसे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा संचालित किया जाता है, जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा पंजीकृत AIFs को पूंजी प्रदान करता है, जो बदले में स्टार्टअप्स में निवेश करते हैं।

FFS के तहत समर्थित प्रमुख स्टार्टअप निवेश फर्मों के AIFs में चिराटे वेंचर्स, इंडिया कोटिएंट, ब्लूम वेंचर्स, आइवीकैप, वॉटरब्रिज, ओम्निवोर, आविष्कार, जेएम फाइनेंशियल, और फायरसाइड वेंचर्स शामिल हैं। FFS के तहत समर्थित AIFs को स्टार्टअप्स में FFS के तहत प्रतिबद्ध राशि का कम से कम दो गुना निवेश करना आवश्यक है। 31 अक्टूबर, 2024 तक, FFS समर्थित AIFs द्वारा स्टार्टअप्स में कुल 20,572.14 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इन AIFs ने 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

देश में नवाचार को पोषित करने और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के उद्देश्य से, सरकार ने 16 जनवरी, 2016 को स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू की। सरकार की पात्रता शर्तों के अनुसार, विभाग द्वारा ‘स्टार्टअप्स’ के रूप में इकाइयों को मान्यता दी जाती है। 31 अक्टूबर, 2024 तक, 55 से अधिक उद्योगों में कुल 1,52,139 इकाइयों को स्टार्टअप्स के रूप में मान्यता दी गई है।

ये इकाइयां कर और गैर-कर प्रोत्साहनों का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं। इनमें से, 46,000 से अधिक इकाइयों को विभिन्न प्रौद्योगिकी और संबद्ध उद्योगों में स्टार्टअप्स के रूप में मान्यता दी गई है, जिनमें डीप-टेक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बायोटेक्नोलॉजी, नैनोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, प्रौद्योगिकी हार्डवेयर, और ऑगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी (AR/VR) शामिल हो सकते हैं।

स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत, सरकार ने अपने प्रमुख योजनाओं जैसे स्टार्टअप्स के लिए फंड ऑफ फंड्स (FFS), स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS) और स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम (CGSS) के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में और उनके व्यवसाय चक्र के विभिन्न चरणों में पात्र मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान की है। 31 अक्टूबर, 2024 तक, इन प्रमुख योजनाओं के माध्यम से 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता जुटाई गई है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - January 12, 2025 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट