facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

Aeroflex IPO: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की बाजार में शानदार एंट्री, BSE पर 83 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट

कंपनी का 351 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले हफ्ते आया और 97.07 गुना सब्सक्रिप्शन की जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ समाप्त हुआ।

Last Updated- August 31, 2023 | 11:28 AM IST
Mamata Machinery IPO

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex IPO Listing) का शेयर गुरुवार को शेयर बाजार में शानदार प्रीमियम के साथ मार्केट में लिस्ट हुआ। कंपनी का शेयर बीएसई पर 197.4 रुपये पर खुला, जो 108 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइज से लगभग 82.78 प्रतिशत ज्यादा है।

एनएसई पर, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) के शेयर 190 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ के इश्यू प्राइज से लगभग 76 प्रतिशत ज्यादा है।

मेटालिक फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन उत्पादों के निर्माता एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (Aeroflex IPO) को 22 अगस्त से 24 अगस्त तक सब्स्क्राइब करने की अवधि के दौरान निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के 351 करोड़ रुपये के आईपीओ को कुल 97.11 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) श्रेणी में 194.73 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) श्रेणी में 126.13 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। रिटेल कोटा 34.41 गुना बुक हुआ।

एयरोफ्लेक्स आईपीओ के बारे में

कंपनी का 351 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले हफ्ते आया और 97.07 गुना सब्सक्रिप्शन की जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ समाप्त हुआ।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि एयरोफ्लेक्स आईपीओ को 27 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जो 2023 में आईपीओ में प्राप्त आवेदनों की सबसे अधिक संख्या है।

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज और उसके कॉर्पोरेट प्रमोटर, सैट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मिलकर एयरोफ्लेक्स के प्री-आईपीओ और आईपीओ के माध्यम से 427 करोड़ रुपये (लगभग 5.2 करोड़ डॉलर) जुटाए हैं। प्री-आईपीओ राउंड में लगभग 76 करोड़ रुपये जुटाए गए और आईपीओ के जरिए 351 करोड़ रुपये जुटाए गए।

First Published - August 31, 2023 | 11:28 AM IST

संबंधित पोस्ट