facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

एक्टर और DMDK के फाउंडर विजयकांत का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

विजयकांत COVID ​​​​के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सांस लेने की समस्याओं के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था।

Last Updated- December 28, 2023 | 10:48 AM IST
DMDK chief Vijayakanth

Captain Vijaykanth passes away: देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (DMDK) के फाउंडर और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत (Vijaykanth) का गुरुवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (MIOT) इंटरनेशनल’ ने कहा, ‘‘विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इसके बाद से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।’’

इससे पहले उनकी पार्टी ने कहा कि विजयकांत COVID ​​​​के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सांस लेने की समस्याओं के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था।

इस साल नवंबर से अभिनेता से नेता बने अभिनेता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। विजयकांत की पत्नी प्रेमलता विजयकांत ने 15 दिसंबर को डीएमडीके के महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला था।

महासचिव के रूप में प्रेमलता विजयकांत ने पार्टी और उसके सदस्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। तमिल में बोलते हुए उन्होंने कहा, “विजयकांत ने अब मुझे महासचिव पद की जिम्मेदारी दी है। इस पार्टी की स्थापना लोगों के कल्याण के लिए की गई थी और मैं आप सभी के साथ मिलकर काम करूंगी।”

विजयकांत के निधन के बारे में जानने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इंडस्ट्री के अभिनेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से तमिलनाडु की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विजयकांत जी के निधन से बेहद दुखी हूं। वह तमिल फिल्म जगत के एक किंवदंती रहे, जिन्होंने अपने करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया।”

उन्होंने कहा, “एक राजनीतिक नेता के रूप में वह सार्वजनिक सेवा के लिए बेहद प्रतिबद्ध थे। उन्होंने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थाई प्रभाव छोड़ा। उनके निधन से एक शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।”

(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - December 28, 2023 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट