facebookmetapixel
भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने पांच बड़ी चुनौतियां, गलती की कोई गुंजाइश नहींBudget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

जेलेंस्की ने अल्बानिया में सम्मेलन की सह-मेजबानी की, युद्ध में सहयोग मांगा

उससे पहले जेलेंस्की शांति योजना तथा रूस से युद्धबंदियों की वापसी पर जोर देने के लिए दिन में सऊदी अरब में थे।

Last Updated- February 28, 2024 | 8:25 PM IST
Zelenskky

रूसी आक्रमण शुरू होने के दो साल बाद यूक्रेन के पस्त होने के संकेत बढ़ने के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अल्बानिया सरकार के साथ एक सम्मेलन की मेजबानी की जिसका मकसद दक्षिण पूर्वी यूरोपीय देशों को कीव की और मदद के लिए प्रोत्साहित करना था। जेलेंस्की अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के तहत मंगलवार देर रात यहां पहुंचे।

उससे पहले वह शांति योजना तथा रूस से युद्धबंदियों की वापसी पर जोर देने के लिए दिन में सऊदी अरब में थे। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने एक संदेश में बुधवार को ‘यूक्रेन के अटूट मित्र’ अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा से भेंट करने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दोनों ‘‘रक्षा एवं राजनीतिक सहयोग, शांति फॉर्मूला के लिए समर्थन एवं सुरक्षा समझौतों पर चर्चा करेंगे।’’

उन्होंने सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं न्यायपूर्ण एवं स्थायी शांति हासिल करने के यूक्रेन के प्रयास तथा स्विटरजरलैंड में वैश्विक शांति सम्मेलन के आयोजन के प्रस्ताव का समर्थन करने का प्रस्ताव रखूंगा।’’ जेलेंस्की और रामा ने ‘‘अल्बानिया के साथ अपना सहयोग तथा बाल्कन क्षेत्र में यूक्रेन की स्थिति मजबूत करने’ के लिए सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर भी किये।

जेलेंस्की ने यूक्रेन के प्रति योगदान के लिए रामा को ‘यारोस्लाव द वाइज’ पदक से सम्मानित भी किया। जेलेंस्की के साथ विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा भी थे। रामा ने फेसबुक पर लिखा कि वह ‘एकजुटता बैठक तथा रूसी आक्रमण के खिलाफ हमारे लोकतंत्रों की कटिबद्धता को और बढ़ाने के लिए’’ जेलेंस्की का स्वागत करने के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं।

जब यूक्रेन युद्ध की चुनौतियों से जूझ रहा है तो ऐसे में और सहयोग हासिल करना यूक्रेनी नेता के लिए अहम है। जेलेंस्की ने रविवार को घोषणा की थी कि रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद अबतक युद्ध में 31,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गये हैं। पहली बार यूक्रेन ने शहीद सैनिकों की संख्या की पुष्टि की है।

यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से हथियारों एवं आयुधों के संयुक्त उत्पादन को बढ़ाने, यूक्रेनी हवाई रक्षा तंत्र में सुधार लाने तथा विस्तारित प्रतिबंधों के जरिए रूस पर नया दबाव डालने की अपील की है। नाटो प्रमुख ने कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व वाले इस गठबंधन की यूक्रेन में सैनिकों को भेजने की कोई योजना नहीं है।

यूक्रेन के पड़ोसियों समेत दक्षिण पूर्व यूरोप के 11 देशों ने अल्बानिया सम्मेलन में हिस्सा लिया। तीन देश ऑनलाइन ढंग से उससे जुड़े। इसके अलावा यूरोपीय संघ तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों ने भी उसमें भाग लिया।

First Published - February 28, 2024 | 8:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट