facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

Vietnam Fire: वियतनाम की राजधानी में इमारत में आग लगने से 56 लोगों की मौत

अपार्टमेंट में लगभग 150 लोग रहते थे और वहां से निकाले गए 70 में से 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Last Updated- September 13, 2023 | 9:08 PM IST
कोलकाता ने अतीत से लिया सबक मगर आग का खतरा है अभी तक, Kolkata learned lessons from the past but the danger of fire is still there
Shutter Stock

वियतनाम की राजधानी हनोई में नौ मंजिला इमारत में आग लगने से चार बच्चों सहित कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य झुलस गये। सरकारी मीडिया ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।

पुलिस ने इमारत के मालिक को हिरासत में लिया

सरकारी ‘वियत नाम न्यूज’ ने बुधवार की शाम बताया कि जिन 56 लोगों की मौत हुई है, उनमें से पुलिस ने 39 पीड़ितों की पहचान कर ली है। मृतकों की संख्या के बारे में प्रारंभिक रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी क्योंकि घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि आग मंगलवार मध्यरात्रि के आसपास लगी और सुबह इस पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने इमारत के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

अधिकारी आग लगने के कारणों की कर रहे जांच

राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल ‘वीटीवी’ ने कहा कि मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि इमारत का कितना हिस्सा जल गया है। अपार्टमेंट में लगभग 150 लोग रहते थे और वहां से निकाले गए 70 में से 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। पिछले साल दक्षिणी वियतनाम के बिन्ह डुओंग प्रांत में एक कराओके पार्लर में भीषण आग लगने की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई थी।

First Published - September 13, 2023 | 9:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट