facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

वियतनाम समझौता चीन पर अंकुश लगाने के बारे में नहीं; वैश्विक स्थिरता से संबंधित है : बाइडन

बाइडन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमारे पास स्थिरता बनाए रखने के लिए दुनिया भर में गठबंधनों को मजबूत करने का अवसर है। यह यात्रा इसी बारे में है

Last Updated- September 10, 2023 | 10:45 PM IST
Biden says Vietnam deal is about global stability, not containing China

वियतनाम की अपनी पहली यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को जोर देकर कहा कि वह चीन के साथ “शीत युद्ध” शुरू करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य वियतनाम और अन्य एशियाई देशों के साथ अमेरिकी संबंध बनाकर दुनिया भर में स्थिरता प्रदान करना है।

बाइडन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे पास स्थिरता बनाए रखने के लिए दुनिया भर में गठबंधनों को मजबूत करने का अवसर है। यह यात्रा इसी बारे में है।’

उन्होंने कहा, यह चीन को नियंत्रित करने के बारे में नहीं है। यह एक स्थिर आधार रखने के बारे में है।” अमेरिकी राष्ट्रपति हनोई आए हैं क्योंकि वियतनाम एक व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में अमेरिका को सर्वोच्च राजनयिक दर्जा दे रहा है। यह इस बात का सबूत है कि बाइडन ने वियतनाम युद्ध के “कड़वे अतीत” के रूप में जो उल्लेख किया था, रिश्ता उससे कितना आगे बढ़ चुका है।

विस्तारित साझेदारी चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एशिया भर में एक व्यापक प्रयास को दर्शाती है क्योंकि बाइडन ने कहा है कि वियतनाम अपनी स्वतंत्रता दिखाना चाहता है और अमेरिकी कंपनियां चीनी कारखानों का विकल्प चाहती हैं। लेकिन बाइडन इन समझौतों को आगे बढ़ा रहे हैं और साथ ही चीन के साथ किसी भी तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

बाइडन ने रविवार को वियतनाम के नेताओं से मुलाकात की और दोनों देशों की नई साझेदारी का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी 24 घंटे की यात्रा के दौरान उन्हें उम्मीद है कि जलवायु, अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों पर कुछ प्रगति होगी।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम के मुख्यालय में पार्टी महासचिव गुयेन फु ट्रोंग से मुलाकात के बाद रिश्ते के नए दर्जे की घोषणा के बाद उन्होंने कहा, ‘हम अपने राष्ट्रों के बीच संघर्ष से लेकर सामान्यीकरण और इस नई उन्नत स्थिति तक प्रगति के 50-वर्षीय चक्र का पता लगा सकते हैं।’

रविवार दोपहर में हनोई पहुंचे बाइडन ने पिछले महीने साल्ट लेक सिटी में एक ‘फंड रेजर’ कार्यक्रम में कहा था कि वियतनाम अमेरिका के साथ रक्षा साझेदारी नहीं चाहता है, “लेकिन वह संबंध चाहता है क्योंकि वह चीन को बताना चाहता है कि वह अकेला नहीं है और अपना साझेदार स्वयं चुन सकता है।’’

First Published - September 10, 2023 | 10:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट