facebookmetapixel
AI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?

वियतनाम समझौता चीन पर अंकुश लगाने के बारे में नहीं; वैश्विक स्थिरता से संबंधित है : बाइडन

बाइडन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमारे पास स्थिरता बनाए रखने के लिए दुनिया भर में गठबंधनों को मजबूत करने का अवसर है। यह यात्रा इसी बारे में है

Last Updated- September 10, 2023 | 10:45 PM IST
Biden says Vietnam deal is about global stability, not containing China

वियतनाम की अपनी पहली यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को जोर देकर कहा कि वह चीन के साथ “शीत युद्ध” शुरू करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य वियतनाम और अन्य एशियाई देशों के साथ अमेरिकी संबंध बनाकर दुनिया भर में स्थिरता प्रदान करना है।

बाइडन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे पास स्थिरता बनाए रखने के लिए दुनिया भर में गठबंधनों को मजबूत करने का अवसर है। यह यात्रा इसी बारे में है।’

उन्होंने कहा, यह चीन को नियंत्रित करने के बारे में नहीं है। यह एक स्थिर आधार रखने के बारे में है।” अमेरिकी राष्ट्रपति हनोई आए हैं क्योंकि वियतनाम एक व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में अमेरिका को सर्वोच्च राजनयिक दर्जा दे रहा है। यह इस बात का सबूत है कि बाइडन ने वियतनाम युद्ध के “कड़वे अतीत” के रूप में जो उल्लेख किया था, रिश्ता उससे कितना आगे बढ़ चुका है।

विस्तारित साझेदारी चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एशिया भर में एक व्यापक प्रयास को दर्शाती है क्योंकि बाइडन ने कहा है कि वियतनाम अपनी स्वतंत्रता दिखाना चाहता है और अमेरिकी कंपनियां चीनी कारखानों का विकल्प चाहती हैं। लेकिन बाइडन इन समझौतों को आगे बढ़ा रहे हैं और साथ ही चीन के साथ किसी भी तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

बाइडन ने रविवार को वियतनाम के नेताओं से मुलाकात की और दोनों देशों की नई साझेदारी का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी 24 घंटे की यात्रा के दौरान उन्हें उम्मीद है कि जलवायु, अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों पर कुछ प्रगति होगी।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम के मुख्यालय में पार्टी महासचिव गुयेन फु ट्रोंग से मुलाकात के बाद रिश्ते के नए दर्जे की घोषणा के बाद उन्होंने कहा, ‘हम अपने राष्ट्रों के बीच संघर्ष से लेकर सामान्यीकरण और इस नई उन्नत स्थिति तक प्रगति के 50-वर्षीय चक्र का पता लगा सकते हैं।’

रविवार दोपहर में हनोई पहुंचे बाइडन ने पिछले महीने साल्ट लेक सिटी में एक ‘फंड रेजर’ कार्यक्रम में कहा था कि वियतनाम अमेरिका के साथ रक्षा साझेदारी नहीं चाहता है, “लेकिन वह संबंध चाहता है क्योंकि वह चीन को बताना चाहता है कि वह अकेला नहीं है और अपना साझेदार स्वयं चुन सकता है।’’

First Published - September 10, 2023 | 10:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट