अमेरिका जाने के सपने देखने वाले भारतीयों के वीजा आवेदनों की ढेर को देखते हुए चीन स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी उन भारतीय वीजा आवेदनों पर निर्णय ले रहे हैं, जिनमें साक्षात्कार की जरूरतों को हटा दिया गया है।
विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अमेरिका की नवीनतम व्यापार नीति समीक्षा के दौरान भारत ने पूछा था कि कोविड महामारी के बाद बिगड़ी स्थिति से निपटने के लिए अमेरिकी प्रशासन क्या कदम उठा रहा है ?
भारत ने शिकायत की थी, ‘वीजा के लिए तमाम देशों में बहुत सुस्ती से अप्वाइंटमेंट मिल रहा है। कभी कभी भारत के आवेदकों के मामले में 900 दिन तक की देरी हुई है। इस देरी से न सिर्फ श्रमिकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि वस्तुओं व सेवाओं के निर्यात ऑर्डर की प्रतिबद्धता पूरी करने में भी दिक्कत हो रही है।’
अनावश्यक देरी की बाद मानते हुए अमेरिकी पक्ष ने कहा था कि वह नवोन्मेषी तकनीकी समाधान (innovative technological solutions) का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे कि गैर-प्रवासी वीजा संबंधी साक्षात्कार का बोझ खत्म किया जा सके और वीजा की अतिरिक्त क्षमता मिल सके।
अमेरिकी पक्ष ने कहा, ‘उदाहरण के लिए हर दिन चीन में स्थित अमेरिकी दूतावास कार्यालय साक्षात्कार से छूट वाले सैकड़ों गैर प्रवासी वीजा पर फैसला कर रहे हैं, जहां साक्षात्कार के लिए वक्त लेने की प्रक्रिया लंबी होती है। इससे हमारे कांसुलर अधिकारियों को पहली बार व अन्य वीजा आवेदकों पर ध्यान केंद्रित करने का वक्त मिल रहा है, जिन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार की जरूरत होती है।’
अमेरिकी प्रशासन ने व्यक्तिगत साक्षात्कारों से यथासंभव छूट दे दी है, जिससे वीजा मंजूरी के लिए इंतजार का वक्त कम हो सके।
इसमें कहा गया है, ‘विदेश विभाग, सुरक्षा विभाग से मिलकर काम कर रहा है, जिससे प्राधिकारियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार से छूट देने की अनुमति मिल सके, जिनमें विद्यार्थी, पहले के वीजा का नवीकरण कराने वाले लोग और कम जोखिम वाले यात्री शामिल हैं।’
अमेरिका ने कहा है कि उसने पूरी दुनिया में अपने कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई है और नए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उसने कहा है, ‘पिछले वित्त वर्ष में विदेश विभाग ने भर्ती दोगुनी की है। नए प्रशिक्षित कर्मचारी भी विदेश में तैनात किए जा रहे हैं। इन कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने व नियुक्त करने के साथ तैनाती में वक्त लगता है। अमेरिका महामारी प्रभावित सभी विदेशी वीजा सहायक पदों को भरने की राह पर है।’