facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से नेगेटिव संकेत, वैश्विक बाजारों में गिरावट; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?प्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बड़ा कटौती का अलर्ट! क्या शेयर बाजार में आने वाला है नया तूफान?ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांटMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचारByju’s अल्फा से गायब करोड़ों! नई याचिका में रवींद्रन पर गंभीर आरोपEditorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरी

Ukraine-Russia War: रूस की यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र में गोलीबारी, 23 दिन की बच्ची समेत 7 की मौत

यूक्रेन लगभग 18 महीने पहले आक्रमण करने वाली रूसी सेनाओं के खिलाफ पश्चिमी देशों की आपूर्ति वाले हथियारों और प्रशिक्षित सैनिकों के साथ जवाबी कार्रवाई कर रहा है। 

Last Updated- August 13, 2023 | 7:12 PM IST
Human rights situation in Russia 'extremely' bad since Ukraine war

Ukraine के दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में रूस की गोलाबारी से 23 दिन की एक बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि रविवार को यह जानकारी दी।

यूक्रेन में नीपर नदी के तट पर शिरोका बाल्का गांव में तोपखाने की गोलाबारी में एक परिवार के चार सदस्य….पति, पत्नी, 12 वर्षीय लड़का और 23 दिन की बच्ची की मौत हो गई और एक अन्य निवासी की मौत हो गई। इसके अलावा पड़ोसी गांव स्टैनिस्लाव में दो लोगों की मौत हो गई, जहां एक महिला भी घायल हो गई।

खेरसॉन प्रांत पर हमला शनिवार को यूक्रेनी उप रक्षा मंत्री हन्ना मालियार की उस टिप्पणी के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने उन अफवाहों को दबाने का प्रयास किया था और कहा था कि यूक्रेनी सेनाएं खेरसॉन क्षेत्र में नीपर के कब्जे वाले बाएं (पूर्वी) तट पर उतरी थीं।

उन्होंने कहा, “खेरसॉन क्षेत्र में बाएं किनारे के आसपास फिर से प्रचार शुरू हो गया है। इस गोलीबारी के पीछे किसी कारण का पता नहीं लगा है।”

खेरसॉन क्षेत्रीय गवर्नर ऑलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन ने रविवार को कहा कि शनिवार को प्रांत पर रूसी हमलों में तीन लोग घायल हो गए थे।

बता दें कि यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने शनिवार शाम कहा कि कीव की सेना ने दक्षिण में प्रगति की है और दक्षिणी ज़ापोरिज़िया क्षेत्र में एक प्रमुख गांव के पास कुछ सफलता का दावा किया है तथा कुछ क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है।

महत्वपूर्ण रोबोटिन क्षेत्र के आसपास “आंशिक सफलता” मिली: यूक्रेन के जनरल स्टाफ

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि उन्हें ज़ापोरीज़िया क्षेत्र में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण रोबोटिन क्षेत्र के आसपास “आंशिक सफलता” मिली है।

उल्लेखनीय है कि हाल के सप्ताहों में 1,000 किलोमीटर (600 मील) से अधिक की अग्रिम पंक्ति के कई बिंदुओं पर लड़ाई हुई है। यूक्रेन लगभग 18 महीने पहले आक्रमण करने वाली रूसी सेनाओं के खिलाफ पश्चिमी देशों की आपूर्ति वाले हथियारों और प्रशिक्षित सैनिकों के साथ जवाबी कार्रवाई कर रहा है।

दूसरी तरफ, रूस में स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वायु रक्षा प्रणालियों ने बेलगोरोड क्षेत्र में दो ड्रोन और पड़ोसी कुर्स्क क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया, जो दोनों यूक्रेन की सीमा पर हैं।

First Published - August 13, 2023 | 7:12 PM IST

संबंधित पोस्ट