facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Ukraine Conflict: मोदी ने जेलेंस्की से की मुलाकात यूक्रेन संघर्ष पर चिंता जताई

न्यूयॉर्क में मिले दोनों नेता, आपसी संबंधों को मजबूत करने की जताई प्रतिबद्धता

Last Updated- September 24, 2024 | 10:32 PM IST
G7 Summit 2024: मोदी ने जेलेंस्की को दी सलाह, शांति का मार्ग ‘संवाद और कूटनीति’ से होकर गुजरता है, G7: Way to peace is through 'dialogue & diplomacy', PM Modi tells Zelenskyy

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में संघर्ष को लेकर बेहद चिंतित हैं और देश के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की के साथ न्यूयॉर्क में उनकी मुलाकात इस संघर्ष के समाधान का मार्ग तलाशने तथा हर संभव तरीके से उसमें योगदान देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह जानकारी दी। मोदी ने सोमवार को अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन से पहले संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ से इतर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मिस्री ने बताया कि यूक्रेन की ओर से बैठक का अनुरोध किया गया था और ‘उसी के अनुसार ही बैठक’ हुई।

बैठक पर एक सवाल के जवाब में मिस्री ने कहा, ‘वार्ता और कूटनीति के जरिए शांति का मार्ग तलाशने के प्रति हमारा समर्थन नई बात नहीं है। हमारे लिए यह भूमिका निभाना स्वाभाविक है। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ प्रधानमंत्री की बैठक भी एक तरह से इस प्रयास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, क्योंकि वह इस संघर्ष से बहुत चिंतित हैं। उनकी यह चिंता न सिर्फ संघर्ष में हो रही मानवीय क्षति के संदर्भ में है बल्कि उस क्षति के संदर्भ में भी है जिसका असर विशेष रूप से वैश्विक दक्षिणी देशों पर पड़ रहा है।’

उन्होंने कहा कि जेलेंस्की के साथ उनकी मुलाकात ‘संघर्ष के समाधान की दिशा में आगे का मार्ग तलाशने तथा हर संभव तरीके से उसमें योगदान देने की उनकी प्रतिबद्धता’ को ‘दर्शाती’ है। प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के समापन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में मिस्री ने कहा कि बैठक से हाल के घटनाक्रमों का पुनः जायजा लेने का अवसर मिला। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की मेरी यात्रा के परिणामों को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।’

बयान के अनुसार, मोदी ने ‘कूटनीति एवं वार्ता के जरिये संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान एवं सभी हितधारकों के बीच सहभागिता के संदर्भ में भारत का स्पष्ट, दृढ़ एवं रचनात्मक दृष्टिकोण’ रहा है। मोदी ने पिछले महीने कीव की अपनी यात्रा और द्विपक्षीय मुद्दों एवं रूस-यूक्रेन संघर्ष से संबंधित सभी मामलों पर हुई चर्चाओं का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत ‘संघर्ष के स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर तरह की सहायता प्रदान करने को तैयार है।’

जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हम सक्रिय रूप से अपने संबंधों को विकसित कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी बातचीत का मुख्य केंद्र अंतरराष्ट्रीय मंचों, खासकर संयुक्त राष्ट्र और जी-20 में हमारी बातचीत को आगे बढ़ाने के साथ शांति सूत्र को लागू करने तथा दूसरे शांति शिखर सम्मेलन की तैयारी पर था। हमने उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमारी संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के स्पष्ट समर्थन के लिए आभारी हूं।’

First Published - September 24, 2024 | 10:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट