संपत्ति के आधार पर यूरोप के सबसे बड़े बैंक यूबीएस एजी के शेयर स्विस ट्रेडिंग के दौरान नौ वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। समाचारपत्र में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी अपनी पूंजी को बढ़ाने के लिए
यूबीएस के शेयरों के भाव 11 फीसदी गिरकर 25.4 फीसदी पर पहुंच गए जो 30 सितंबर 1998 के बाद अब तक की सबसे बुरी स्थिति है।
यूबीएस के एक प्रवक्ता एक्सेल लैंगर ने रविवार को बताया कि कंपनी के अधिकारियों की पिछले दिनों बर्लिन में हुई बैठक में रोजगार के अवसरों में कटौती करने की बात तो कही गई थी पर अभी तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।