facebookmetapixel
Retail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें सामाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000नई तकनीक, नए मॉडल – Ashok Leyland के शेयर में आने वाला है 10% का उछाल! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगराजीव जुनेजा बने PHDCCI के नए अध्यक्ष, संजय सिंघानिया को मिली उपाध्यक्ष की कमान

Alaska Summit: वार्ता से पहले ट्रंप की चेतावनी- अगर नहीं माने पुतिन तो और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

उन्होंने कहा कि अगर पुतिन गंभीरता से बातचीत करने से इनकार करते हैं, तो रूस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने मॉस्को के खिलाफ आर्थिक कदम उठाने की बात भी कही।

Last Updated- August 15, 2025 | 9:14 PM IST
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप | फाइल फोटो

Donald Trump Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन की तरफ से बातचीत करने अलास्का नहीं जा रहे, बल्कि उनका मकसद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शांति वार्ता की मेज पर लाना है। ट्रंप ने यह बात एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही, जब वह अलास्का के एंकोरेज शहर में पुतिन के साथ अहम मुलाकात के लिए जा रहे थे। उनका कहना था कि इस मुलाकात का उद्देश्य जिंदगियां बचाना है।

ट्रंप ने साफ किया कि वह यूक्रेन के लिए कोई समझौता करने नहीं जा रहे। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका यूक्रेन को शांति समझौते के तहत सुरक्षा की गारंटी देगा, तो उन्होंने कोई ठोस वादा नहीं किया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, “शायद।” साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि यूरोप को इस मामले में आगे आना होगा। हालांकि, ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, “नाटो के रूप में नहीं। कुछ चीजें ऐसी हैं जो होने नहीं जा रही।”

Also Read: अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसंट का अलर्ट: ट्रंप-पुतिन बैठक फेल हुई तो भारत पर बढ़ सकते हैं अतिरिक्त शुल्क

पुतिन के लिए कड़ा संदेश, कारोबारियों की मौजूदगी पर नजर

ट्रंप ने रूस के लिए सख्त लहजे में चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर पुतिन गंभीरता से बातचीत करने से इनकार करते हैं, तो रूस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने मॉस्को के खिलाफ आर्थिक कदम उठाने की बात भी कही। ट्रंप ने इस बात पर भी गौर किया कि पुतिन अपने साथ कई रूसी कारोबारियों को इस मुलाकात में ला रहे हैं। उन्होंने इसे सकारात्मक संकेत बताया, लेकिन साफ किया कि जब तक युद्ध का मसला हल नहीं होता, तब तक कोई कारोबारी बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि पुतिन कई कारोबारियों को साथ ला रहे हैं। यह अच्छा है, क्योंकि वे कारोबार करना चाहते हैं। लेकिन जब तक युद्ध का हल नहीं निकलता, तब तक कोई कारोबार नहीं।”

ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर शांति की दिशा में प्रगति होती है, तो वह कारोबारी मुद्दों पर बात करने को तैयार हैं। उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि रूस के कारोबारी उसका हिस्सा बनना चाहते हैं। ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी मुलाकात को लेकर सतर्क आशावाद जताया। उन्होंने कहा, “वह एक समझदार इंसान हैं। लंबे समय से यह काम कर रहे हैं, लेकिन मैं भी तो लंबे समय से यह सब कर रहा हूं। आज हम यहां हैं, राष्ट्रपति हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और उन्हें उम्मीद है कि इस मुलाकात से कुछ सकारात्मक निकलकर आएगा।

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस मुलाकात को लेकर अपनी उम्मीदें जताईं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अमेरिका पर भरोसा कर रहा है। जेलेंस्की ने एक बयान में कहा कि इस मुलाकात से एक ऐसी राह खुलनी चाहिए, जो निष्पक्ष शांति की ओर ले जाए। उन्होंने यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बीच त्रिपक्षीय बातचीत की जरूरत पर जोर दिया। जेलेंस्की ने कहा, “युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है। रूस को जरूरी कदम उठाने होंगे। हम अमेरिका पर भरोसा कर रहे हैं और हमेशा की तरह पूरी मेहनत के साथ काम करने को तैयार हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि वह रूस की तैयारियों और इरादों को लेकर एक खुफिया रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

First Published - August 15, 2025 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट