facebookmetapixel
अप्रैल-अक्टूबर में भारत का तेल-गैस आयात बिल 12% घटा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से राहतसुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़े प्रोजेक्ट्स को राहत, पोस्ट फैक्टो पर्यावरण मंजूरी पर विशेषज्ञों की सहमतिअब बैंक और बीमा की असली कॉल ऐसे पहचानें! ट्राई का बड़ा फैसलाआईसीईएमए कंपनियों में उत्सर्जन नियमों को लेकर कोई मतभेद नहीं: जेसीबी इंडिया प्रमुखकिराना से क्विक कॉमर्स तक बदल गया बाजार, बियाणी बहनों की ‘फूडस्टोरीज’ का हुआ तेजी से विस्तारअमेरिकी बाजार में आक्रामक विस्तार की तैयारी, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने बताई अपनी बड़ी रणनीतिअमेरिका से LPG सौदा भारत को जियो-पॉलिटिकल जोखिमों से बचाएगा, प​श्चिम ए​शिया के देशों पर घटेगी आयात निर्भरताकोयला TPA के लिए सरकार ने मंगाए आवेदनSFBs का नेट प्रॉफिट गिरा, ब्याज से कमाई घटने का दिखा दबावआईएचएफएल जांच में ‘निष्क्रियता’ पर सुप्रीम कोर्ट की सेबी-सीबीआई को कड़ी फटकार

ट्रंप का बड़ा दावा! टैरिफ से इनकम टैक्स घटेगा, नौकरी और फैक्ट्री भी बढ़ेंगी

US: डॉनल्ड ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे हैं कि उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

Last Updated- April 28, 2025 | 8:51 AM IST
Donald trump
US President Donald Trump (File Photo)

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि टैरिफ लगाने से बड़ी संख्या में अमेरिकियों का इनकम टैक्स कम हो जाएगा। ट्रंप ने शनिवार को अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि टैरिफ की वजह से लोगों का इनकम टैक्स काफी घट सकता है और कुछ मामलों में यह पूरी तरह समाप्त भी हो सकता है।

ट्रंप ने कहा कि यह राहत मुख्य रूप से उन लोगों को मिलेगी जिनकी सालाना आय 2 लाख डॉलर से कम है। उन्होंने लिखा, “जब टैरिफ का असर दिखेगा, तो बहुत से लोगों का इनकम टैक्स काफी हद तक कम हो जाएगा, कुछ का तो पूरी तरह खत्म भी हो सकता है। हमारा फोकस उन पर होगा जो सालाना 2 लाख डॉलर से कम कमाते हैं।”

इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि कंपनियां तेजी से नए कारखाने बना रही हैं और योजना भी बना रही हैं, जिससे भारी संख्या में नौकरियां पैदा हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका से करार वाला पहला देश होगा भारत

डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दावे

डॉनल्ड ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे हैं कि उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। उनके मुताबिक, टैरिफ से आयात घटेगा और कंपनियां अमेरिका में निर्माण इकाइयां स्थापित करेंगी, जिससे हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके तहत अमेरिका में आने वाले लगभग सभी उत्पादों पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया गया है। भारत से आने वाले उत्पादों पर 26 प्रतिशत और चीन से आने वाले उत्पादों पर 145 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर हमले को बताया ‘बेहद दुखद’, पुतिन ने कहा ‘बर्बर अपराध’; जताया पूरा समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल ही में टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर एक साल बाद भी विदेशी आयात पर 50 फीसदी शुल्क (टैरिफ) लागू रहता है, तो यह अमेरिका के लिए ‘कुल जीत’ (Total Victory) होगी।

जब ट्रंप से पूछा गया कि वह इसे जीत क्यों मानते हैं, तो उन्होंने कहा कि चीन और भारत जैसे देशों ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाकर खुद को अमीर बनाया है। ट्रंप ने कहा, “क्योंकि इससे अमेरिका को जबरदस्त कमाई होगी।”

बता दें कि फिलहाल दर्जनों देशों को अमेरिका के साथ एक नया समझौता करने के लिए 90 दिन की समयसीमा दी गई है। यह डेडलाइन जुलाई में खत्म होगी। अगर तय समयसीमा में समझौता नहीं हुआ, तो इन देशों पर देश-विशेष के हिसाब से और ज्यादा शुल्क लगाए जा सकते हैं।

First Published - April 28, 2025 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट