Trump Musk fallout: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के रिश्तों में खट्टास आ गई है। इसका सबूत डॉनल्ड ट्रंप ने खुद दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को एलन मस्क की कंपनियों से जुड़े सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी रद्द करने की धमकी दी। बता दें कि यह कदम उस समय आया जब मस्क ने ट्रंप के महाभियोग की मांग की और दावा किया कि ट्रंप ‘एपस्टीन फाइल्स’ में शामिल हैं। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि इसी कारण फाइलें पब्लिक नहीं की गई हैं।
वहीं, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर ट्रंप ने लिखा, “हमारे बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है एलन की सभी सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म कर देना। मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि बाइडन ने ऐसा क्यों नहीं किया।”
कभी सहयोगी रहे ट्रंप और मस्क अब सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के विरोधी बन गए हैं। मस्क, जो पहले ट्रंप की ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) का नेतृत्व कर चुके हैं और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के अभियान को लगभग 30 करोड़ डॉलर का समर्थन दिया था, अब ट्रंप पर लापरवाह नीतियों और नैतिक उल्लंघनों का आरोप लगा रहे हैं।
मस्क की आलोचनाओं पर लंबे समय तक चुप रहने के बाद ट्रंप ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। रॉयटर्स के अनुसार, उन्होंने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, “देखिए, एलन और मेरे बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। अब नहीं पता कि ऐसा आगे भी रहेगा या नहीं।”
एक इंटरव्यू में मस्क ने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ नामक खर्च पैकेज की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इससे घाटा और बढ़ेगा और DOGE की तरफ से की गई मेहनत बेकार जाएगी। मस्क ने अप्रैल में 100 से अधिक देशों पर लगाए गए परस्पर शुल्क (reciprocal tariffs) की भी आलोचना की और चेतावनी दी कि इससे अमेरिका इस साल के अंत तक मंदी में जा सकता है।
ट्रंप की धमकी के बाद मस्क ने संकेत दिया कि वे स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान को बंद करना शुरू कर सकते हैं। यह फिलहाल अमेरिका का एकमात्र ऐसा वाहन है जो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जा सकता है। मस्क की कंपनियां टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक कई महत्वपूर्ण अमेरिकी सरकारी कार्यक्रमों में शामिल रही हैं।
2024 के चुनाव के बाद ट्रंप ने मस्क को एक अस्थायी सरकारी पद से नवाज़ा और टेस्ला विरोधी प्रदर्शनों के दौरान उनका सार्वजनिक रूप से बचाव किया था। इन चुनावों में मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था और ट्रंप ने कमला हैरिस को हराया था।
ट्रंप ने एक बार कहा था, “एलन ने मुझसे कभी कुछ नहीं मांगा।” हालांकि, रिश्तों में खटास तब आई जब मस्क ने दावा किया कि ट्रंप मस्क के फाइनेंशियल और डिजिटल समर्थन के बिना चुनाव नहीं जीत सकते थे।