एचडीएफसी बैंक 44.9 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ प्रमुख आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पछाड़कर देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड बन गया है। यह खुलासा कंटार ब्रांड्ज मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स रिपोर्ट 2025 से हुआ है।
भारत के सबसे बड़े निजी बैंक के रूप में एचडीएफसी बैंक ने 2014 में जारी पहली ब्रांड्ज इंडिया रिपोर्ट के बाद अपने ब्रांड मूल्य में 377 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है। टीसीएस 2022 से ही शीर्ष स्थान पर बना हुआ था। ब्रांड मूल्य का निर्धारण वित्तीय मूल्य और ब्रांड योगदान को मिलाकर किया जाता है। एचडीएफसी बैंक 2014 से शीर्ष स्थान पर था, लेकिन 2022 में टीसीएस ने उसे पछाड़ दिया था।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के बाद एचडीएफसी बैंक ने ब्रांड-फॉरवर्ड इनोवेशन पर दोगुना जोर दिया है। उसने अपने विजिल आंटी सेफ्टी पर्सोना और 30-मिनट डिजिटल ऑटो लोन जैसी कई खास एवं स्वामित्व योग्य ब्रांड परिसंपत्तियों को पेश किया है। कुल मिलाकर 2019 में पहली कंटार ब्रांड्ज इंडिया मूल्यांकन के बाद एचडीएफसी का ब्रांड मूल्य 98 फीसदी बढ़ा है।’
कंटार की प्रबंध निदेशक (दक्षिण एशिया) एवं मुख्य समाधान अधिकारी सौम्या मोहंती ने कहा, ‘अगर ब्रांड उपभोक्ताओं की गहरी समझ की बुनियाद पर बने होते हैं तो वे बाजार स्थितियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस प्रकार के दमदार ब्रांड न केवल बने रहते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों और उम्मीदों के साथ जुड़कर बढ़ते हैं।’
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शीर्ष 100 सबसे मूल्यवान ब्रांडों का एकीकृत मूल्य अब 523.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है जो देश के जीडीपी का करीब 13 फीसदी है। इस साल की रैंकिंग में 100 ब्रांड शामिल किए गए हैं। इनके कुल ब्रांड मूल्य में एक साल पहले के मुकाबले 6 फीसदी की वृद्धि हुई है और 34 ब्रांडों ने अपने मूल्य में वृद्धि दर्ज की है।
सूची में पहली बार शामिल होने वाले ब्रांड में टाटा समूह की खुदरा श्रृंखला वेस्टसाइड 3.3 अरब डॉलर के साथ 38वें पायदान पर और फैशन ब्रांड जूडियो 2.5 अरब डॉलर मूल्य के साथ 52वें पायदान पर रहे।
जोमैटो लगातार दूसरे साल सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा और वह 10 पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गया। उसका ब्रांड मूल्य लगभग दोगुना होकर 6 अरब डॉलर हो गया। उसने फूड डिलीवरी से आगे बढ़ते हुए लाइफस्टाइल श्रेणी में भी विस्तार किया है। लक्जरी होटल ब्रांड ताज 2.9 अरब डॉलर मूल्य के साथ, इंडिगो 5.1 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ, मेकमाईट्रिप 2.4 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 5.5 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ भी सूची में शामिल हैं।