अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने देश के कामगारों की सुरक्षा के लिए सबसे अधिक मांग वाले एच-1बी वीजा के साथ-साथ अन्य प्रकार के विदेशी कार्य वीजा को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अमेरिकी सरकार का कहना है कि भले ही कोरोना के टीके पर कार्य लगातार जारी है लेकिन अभी भी इसकी उपलब्धता, एवं श्रम बाजार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।
यह निर्णय बड़ी संख्या में भारतीय आईटी पेशेवरों और कई अमेरिकी एवं भारतीय कंपनियों को प्रभावित करेगा, जिन्हें 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2021 के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा एच-1बी वीजा जारी किया गया था।
पिछले साल 22 अप्रैल और 22 जून को दो घोषणाओं द्वारा विभिन्न श्रेणियों के कार्य वीजा पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था। यह आदेश 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था और इससे कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को इसे 31 मार्च तक बढ़ाने के लिए एक और घोषणा जारी कर दी।
उन्होंने कहा कि जिन कारणों से इस तरह का प्रतिबंध लगाया गया था, वे अभी भी बने हुए हैं। एच-1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को अमेरिका में विशेष व्यवसायों में नियोजित करने की अनुमति देता है। इसके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होना जरूरी है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत एवं चीन जैसे देशों से प्रत्येक वर्ष हजारों कर्मचारियों को इसके तहत नियुक्त करती हैं। वीजा आवेदनों पर मोहर लगाने के लिए उन्हें अब कम से कम मार्च के अंत तक इंतजार करना होगा। इससे बड़ी संख्या में भारतीय आईटी पेशेवर प्रभावित होंगे, जो अपने एच -1बी वीजा के नवीनीकरण की मांग कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी श्रम बाजार एवं अमेरिकी समुदायों के स्वास्थ्य पर कोरोना का प्रभाव राष्ट्रीय चिंता का विषय है, और पिछली दो घोषणाओं के पीछे की वजहें अभी भी लगातार बनी हुई हैं। कोरोनावायरस ने अमेरिकियों की आजीविका को बहुत अधिक प्रभावित किया है। ट्रंप ने अपनी घोषणा में कहा, ‘अमेरिका में नवंबर में बेरोजगारी की दर 6.7 प्रतिशत थी, जो अप्रैल के उच्चतम स्तर से कम हुई है लेकिन अभी भी साल 2020 के फरवरी की तुलना में नवंबर में अभी भी 98,34,000 नौकरियां कम हैं।’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इस समय दुनिया भर में दर्ज किए गए दैनिक संक्रमण मामलों की संख्या, जून के दौरान दैनिक संक्रमण की तुलना में अधिक है। भले ही अमेरिकियों में संक्रमण के मामले लगातार बढऩे के साथ ही चिकित्सीय उपाय एवं टीके उपलब्ध हैं लेकिन अभी भी उनका श्रम बाजार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभाव को पूरी तरह से देखा नहीं गया है। इसके अलावा, राज्यों द्वारा व्यवसायों पर प्रतिबंध जारी रखने जैसे उपायों के कारण अभी भी श्रमिक प्रभावित हो रहे हैं। ट्रंप ने कहा, यदि आवश्यक रहा तो इस नवीन घोषणा को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।