facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

मर्सिडीज में सवारी का सपना, अब हो सकता है अपना

Last Updated- December 10, 2022 | 5:34 PM IST

मलिबु के रिहायशी इलाकों में फेरारी, मर्सिडीज और बेंटली जैसी गाड़ियों में सैर कराना हर किसी का सपना होता है। पर हम में से कितने लोग ऐसे होते हैं जो इस सपने को हकीकत में बदल पाते होंगे।


जवाब होगा, कुछ ही गिने चुने लोग। कम ही लोगों को पता होगा कि करीब दो साल पहले कैलीफोर्निया के इरवीन में मर्सिडीज-बेंज ने एक दुकान खोली है, जिसमें इस्तेमाल की हुई कारें बेची जाती हैं।


क्लासिक शो रूम नाम के इस दुकान में आपको 1967 मॉडल की 250 एसएल रोडस्टर महज 95,000 डॉलर (38 लाख रुपए)में मिल जाएगी। और अगर आप उन लोगों में शुमार हैं जो ऊंची पसंद रखते हैं लेकिन उस लिहाज से जेब ढीली करने की स्थिति में नहीं है तो भी आपके लिए इस शोरूम में बहुत कुछ है।


यहां से आप 1928 मॉडल की शानदार मर्सिडीज 630 साओथिक डुअल कॉल फैंटन खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको करीब 7,75,000 डॉलर (3 करोड़ 18 लाख रुपए) चुकाने पड़ेंगे जो इस गाड़ी की वास्तविक कीमत से काफी कम है। साथ ही इस कार में आपको सुपर चार्ज इंजन भी लगी मिलेगी। यानी पुरानी और इस्तेमाल की हुई कार होने के बाद भी गुणवक्ता से कोई समझौता नहीं करना होगा।


समझौता होगा तो वह सिर्फ कीमत से और वह आपको नहीं बल्कि कंपनियों को करनी होगी। मर्सिडीज अपनी इन कारों के लिए तकनीक की पूरी गारंटी भी देती है। साथ ही इन कारों की खरीद पर ग्राहक को एक प्रमाणपत्र भी दिया जाता है जिसमें कार की पूरी जानकारी होती है। यानी कार की बॉडी, उसके इंजन से जुड़ी तमाम जानकारियां आपको मिल जाएंगी। इस शोरूम की पंचलाइन भी इसी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ‘कार के मालिक की ओर से बिक्री के लिए’।


शोरूम या संग्रहालय


इस शोरूम को कुछ इस तरीके से तैयार किया गया है कि यहां जाकर आपको लगेगा कि आप किसी संग्रहालय में आ गए हों। यहां रखी गई काफी गाड़ियां कंपनी के जर्मनी स्थित संग्रहालय से ली गई हैं। साथ ही इस शोरूम की एक विशेषता यह भी है कि यहां की सारी कारें बिक्री के लिए नहीं होती हैं।


यानी कुछ कारें ऐसी भी हैं जिन्हें आप सिर्फ देखकर उनकी तारीफ कर सकते हैं उन्हें खरीद नहीं सकते। इस क्लासिक सेंटर शोरूम से हर साल करीब 10 से 15 कारें बेची जाती हैं, जिनकी कीमत 30,000 डॉलर से शुरू होकर एक लाख डॉलर तक के करीब होती हैं।


क्लासिक कारें और कहां


यहां आने वाले ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो पुरानी पुराने मॉडल की क्लासिक गाड़ियां खरीदने की ख्वाहिश रखते हों। कंपनी आमतौर पर उन कारों को क्लासिक मानती हैं जिनका उत्पादन 15 सालों से नहीं किया गया हो। इन कारों को बड़ी आसानी से यहां से खरीदा जा सकता है और पूरी तरह से चलती फिरती हालत में।


यहां कुछ ऐसे ग्राहक भी आते हैं जिन्हें एक साथ कई मॉडलों की कारें पसंद आ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक खास सहूलियत दी है कि वे अपने हिसाब से कारों के डिजाइन, इंजन आदि में बदलाव कर सकें। इस सेंटर के प्रबंधक माइक कुंज का कहना है कि इस सुविधा को देकर हम एक तरीके से गाड़ियों को नया जीवन देते हैं। यानी मॉडल कोई भी हो गाड़ियों को एक नया लुक और नई शक्लो सूरत दी जाती है।


कंपनी का अमेरिका में यह अपने तरीके का पहला शोरूम है, जबकि इसी तरीके का एक शोरूम जर्मनी में भी है। कैलीफोर्निया के इस शोरूम में घंटो कामगार खरीदार की पसंद से कारों को शक्ल देने में जुटे दिखते हैं। कुंज कहते हैं कि ग्राहकों की सबसे पहली पसंद केब्रियोलेट्स कार है।


उनका मानना है कि ऐसे लोग जो जवानी में इस मॉडल को खरीदना चाहते थे, पर महंगा होने की वजह से अपना मन मसोस कर रह गए होंगे, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। इसकी दो वजह हैं। एक तो इस मॉडल की कार अब बाजार में मिलती नहीं हैं और दूसरी यह कि अब इन्हें सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है, जो शायद पहले मुमकिन नहीं था।

First Published - April 9, 2008 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट