facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

मर्सिडीज में सवारी का सपना, अब हो सकता है अपना

Last Updated- December 10, 2022 | 5:34 PM IST

मलिबु के रिहायशी इलाकों में फेरारी, मर्सिडीज और बेंटली जैसी गाड़ियों में सैर कराना हर किसी का सपना होता है। पर हम में से कितने लोग ऐसे होते हैं जो इस सपने को हकीकत में बदल पाते होंगे।


जवाब होगा, कुछ ही गिने चुने लोग। कम ही लोगों को पता होगा कि करीब दो साल पहले कैलीफोर्निया के इरवीन में मर्सिडीज-बेंज ने एक दुकान खोली है, जिसमें इस्तेमाल की हुई कारें बेची जाती हैं।


क्लासिक शो रूम नाम के इस दुकान में आपको 1967 मॉडल की 250 एसएल रोडस्टर महज 95,000 डॉलर (38 लाख रुपए)में मिल जाएगी। और अगर आप उन लोगों में शुमार हैं जो ऊंची पसंद रखते हैं लेकिन उस लिहाज से जेब ढीली करने की स्थिति में नहीं है तो भी आपके लिए इस शोरूम में बहुत कुछ है।


यहां से आप 1928 मॉडल की शानदार मर्सिडीज 630 साओथिक डुअल कॉल फैंटन खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको करीब 7,75,000 डॉलर (3 करोड़ 18 लाख रुपए) चुकाने पड़ेंगे जो इस गाड़ी की वास्तविक कीमत से काफी कम है। साथ ही इस कार में आपको सुपर चार्ज इंजन भी लगी मिलेगी। यानी पुरानी और इस्तेमाल की हुई कार होने के बाद भी गुणवक्ता से कोई समझौता नहीं करना होगा।


समझौता होगा तो वह सिर्फ कीमत से और वह आपको नहीं बल्कि कंपनियों को करनी होगी। मर्सिडीज अपनी इन कारों के लिए तकनीक की पूरी गारंटी भी देती है। साथ ही इन कारों की खरीद पर ग्राहक को एक प्रमाणपत्र भी दिया जाता है जिसमें कार की पूरी जानकारी होती है। यानी कार की बॉडी, उसके इंजन से जुड़ी तमाम जानकारियां आपको मिल जाएंगी। इस शोरूम की पंचलाइन भी इसी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ‘कार के मालिक की ओर से बिक्री के लिए’।


शोरूम या संग्रहालय


इस शोरूम को कुछ इस तरीके से तैयार किया गया है कि यहां जाकर आपको लगेगा कि आप किसी संग्रहालय में आ गए हों। यहां रखी गई काफी गाड़ियां कंपनी के जर्मनी स्थित संग्रहालय से ली गई हैं। साथ ही इस शोरूम की एक विशेषता यह भी है कि यहां की सारी कारें बिक्री के लिए नहीं होती हैं।


यानी कुछ कारें ऐसी भी हैं जिन्हें आप सिर्फ देखकर उनकी तारीफ कर सकते हैं उन्हें खरीद नहीं सकते। इस क्लासिक सेंटर शोरूम से हर साल करीब 10 से 15 कारें बेची जाती हैं, जिनकी कीमत 30,000 डॉलर से शुरू होकर एक लाख डॉलर तक के करीब होती हैं।


क्लासिक कारें और कहां


यहां आने वाले ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो पुरानी पुराने मॉडल की क्लासिक गाड़ियां खरीदने की ख्वाहिश रखते हों। कंपनी आमतौर पर उन कारों को क्लासिक मानती हैं जिनका उत्पादन 15 सालों से नहीं किया गया हो। इन कारों को बड़ी आसानी से यहां से खरीदा जा सकता है और पूरी तरह से चलती फिरती हालत में।


यहां कुछ ऐसे ग्राहक भी आते हैं जिन्हें एक साथ कई मॉडलों की कारें पसंद आ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक खास सहूलियत दी है कि वे अपने हिसाब से कारों के डिजाइन, इंजन आदि में बदलाव कर सकें। इस सेंटर के प्रबंधक माइक कुंज का कहना है कि इस सुविधा को देकर हम एक तरीके से गाड़ियों को नया जीवन देते हैं। यानी मॉडल कोई भी हो गाड़ियों को एक नया लुक और नई शक्लो सूरत दी जाती है।


कंपनी का अमेरिका में यह अपने तरीके का पहला शोरूम है, जबकि इसी तरीके का एक शोरूम जर्मनी में भी है। कैलीफोर्निया के इस शोरूम में घंटो कामगार खरीदार की पसंद से कारों को शक्ल देने में जुटे दिखते हैं। कुंज कहते हैं कि ग्राहकों की सबसे पहली पसंद केब्रियोलेट्स कार है।


उनका मानना है कि ऐसे लोग जो जवानी में इस मॉडल को खरीदना चाहते थे, पर महंगा होने की वजह से अपना मन मसोस कर रह गए होंगे, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। इसकी दो वजह हैं। एक तो इस मॉडल की कार अब बाजार में मिलती नहीं हैं और दूसरी यह कि अब इन्हें सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है, जो शायद पहले मुमकिन नहीं था।

First Published - April 9, 2008 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट