India Canada Visa Suspension: कनाडा के नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच के लिए भारत द्वारा नियुक्त एक निजी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर गुरुवार को सेवाओं के निलंबन से संबंधित नोटिस जारी किया था लेकिन कुछ घंटों बाद ही इसे हटा लिया।
एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी की थी कि भारतीय वीजा सेवाओं को ‘अगले नोटिस तक निलंबित’ कर दिया गया है। हालांकि, बाद में यह सूचना हटा ली गयी।
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है। जून में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद यह विवाद पैदा हुआ।
Also Read: कनाडा के विनिपेग शहर में गैंगस्टर सुखदुल सिंह की हत्या
भारत ने मंगलवार को इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया था और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।
भारत ने बुधवार को और कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए वहां रह रहे अपने नागरिकों और वहां की यात्रा का विचार कर रहे अपने नागरिकों को “अत्यधिक सावधानी” बरतने का परामर्श जारी किया है।
Also Read: Canada-India Row : महिंद्रा एंड महिंद्रा की कनाडा स्थित सहयोगी कंपनी ने ऑपरेशन किया बंद
उत्तर अमेरिकी देश में खालिस्तानी समर्थक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से भारत और कनाड़ा के संबंध तनावपूर्ण हैं। भारत मानता है कि ट्रूडो सरकार उसकी वास्तविक चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रही है।