Canada-India Row: पंजाब के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर Sukhdool Singh उर्फ सुक्खा दुनेके की अज्ञात लोगों ने कनाडा के विनिपेग शहर में हत्या कर दी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा,‘‘ इसे गैंग के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम माना जा रहा है।’’
यह भी पढ़ें : India-Canada row : भारत सरकार का बड़ा एक्शन, कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा की सस्पेंड
सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित कम से कम 18 मामले थे। उसकी हत्या कनाडा समयानुसार बुधवार रात में हुई।
दुनेके पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव से था और वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था।