Lee Sun-kyun Death: साउथ कोरिया के फेमस एक्टर Lee Sun kyun की मौत की खबर सामने आई है। वह 48 साल के थे। बता दें कि Lee ने Oscar विनिंग फिल्म Parasite में काम किया था। उनकी मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने बुधवार को Lee को लेकर यह जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, Lee की डेड बॉडी सेंट्रल पार्क में एक गाड़ी के अंदर मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कथित तौर पर Lee से नशीली दवाओं के इस्तेमाल को लेकर जांच कर रही थी। पुलिस को Lee के पास मैरिजुआना और साइकोएक्टिव ड्रग्स होने का अंदेशा था।
ड्रग्स को लेकर चल रही जांच के कारण एक्टर को कई टीवी और कमर्शियल प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: साउथ सिनेमा को टक्कर देने खड़ा हुआ Bollywood, साल 2023 में कमा लिए इतने हजार करोड़
Yonhap न्यूज एजेंसी के मुताबिक, Lee Sun-kyun ने घर से जाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसके बाद उनके परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
Parasite एक्टर पर साल की शुरुआत में Seoul Club में एक्टर पर ड्रग कंज्यूम करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, एक्टर ने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी और उनके साथ जो कुछ भी हुआ वो सब अनजाने में हुआ था।